कीवी ऑल राउंडर कोरी एंडरसन की फाइल फोटो (© Getty Images)
नई दिल्ली:
बर्मिंघम में हुए पहले वनडे में 210 रनों से हारने के बावजूद ओवल पर न्यूज़ीलैंड ने 398 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 13 रनों से (डकवर्थ लुइस नियम के साथ) हरा दिया, लेकिन ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के घायल होने की ख़बर कीवी टीम के लिए परेशान करने वाली है।
कोरी एंडरसन की पीठ में स्ट्रेस फ़्रैक्चर की शिकायत बताई जा रही है। दरअसल इस दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट (21-25 मई) के बाद से ही चोटिल एंडरसन कीवी टीम से बाहर हैं। कीवी कोच माइक हेसन 24 साल के एंडरसन को पूरी उम्मीद थी कि वह वनडे सीरीज़ में एंडरसन का इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन आख़िरकार उन्हें एंडरसन को वापस न्यूज़ीलैंड भेजना पड़ा।
एमआरआई के दौरान पता चला कि एंडरसन को स्ट्रेस फ़्रैक्चर की शिकायत है। यही नहीं ऑलराउंड जिमी नीशाम को भी स्ट्रेस फ़्रैक्चर की शिकायत बताई जा रही है। कप्तान मैक्कलम के लिए ये अतिरिक्त परेशानी की वजह है, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ़ धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हैं बल्कि अपनी मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी से भी कीवी टीम की ताक़त साबित होते हैं।
24 साल के एंडरसन ने पिछले साल नए साल की शुरुआत में जो 36 गेंदों पर शतक लगाने का तोहफ़ा दिया उसे दुनिया
भर के क्रिकेट फ़ैन्स अब भी नहीं भूले हैं। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे साउथैम्पटन में खेला जाना है और
कीवी टीम अब भी एंडरसन के चोट के झटके से उबर नहीं पाई है।
कोरी एंडरसन की पीठ में स्ट्रेस फ़्रैक्चर की शिकायत बताई जा रही है। दरअसल इस दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट (21-25 मई) के बाद से ही चोटिल एंडरसन कीवी टीम से बाहर हैं। कीवी कोच माइक हेसन 24 साल के एंडरसन को पूरी उम्मीद थी कि वह वनडे सीरीज़ में एंडरसन का इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन आख़िरकार उन्हें एंडरसन को वापस न्यूज़ीलैंड भेजना पड़ा।
एमआरआई के दौरान पता चला कि एंडरसन को स्ट्रेस फ़्रैक्चर की शिकायत है। यही नहीं ऑलराउंड जिमी नीशाम को भी स्ट्रेस फ़्रैक्चर की शिकायत बताई जा रही है। कप्तान मैक्कलम के लिए ये अतिरिक्त परेशानी की वजह है, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ़ धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हैं बल्कि अपनी मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी से भी कीवी टीम की ताक़त साबित होते हैं।
24 साल के एंडरसन ने पिछले साल नए साल की शुरुआत में जो 36 गेंदों पर शतक लगाने का तोहफ़ा दिया उसे दुनिया
भर के क्रिकेट फ़ैन्स अब भी नहीं भूले हैं। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे साउथैम्पटन में खेला जाना है और
कीवी टीम अब भी एंडरसन के चोट के झटके से उबर नहीं पाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं