
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि वह 2014 में 'नई भूमिका' को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन उन्होंने राजनीति में नयी पारी की अटकलों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
गांगुली को भारतीय जनता पार्टी ने उसके टिकट पर 2014 लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की है और उन्होंने कहा कि राजनीति संवेदनशील मुद्दा है।
गांगुली ने कहा, 'मैं टीवी पर राजनीति के बारे में नहीं बोलना चाहता। मैं नई भूमिका खोजना चाहता हूं, लेकिन यह कई अन्य चीजों पर निर्भर करता है।' उन्होंने कहा, 'मैं जादू में विश्वास नहीं करता। मेरा जीवन बेहद सामान्य है जो खेलों और रोजमर्रा के काम से जुड़ा है। अगले साल भी कुछ इससे अलग नहीं होने वाला।'
बंगाल क्रिकेट संघ के जरिये क्रिकेट प्रशासन में आने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, 'यह भी अन्य चीजों पर निर्भर करेगा।' जुलाई के अंत में होने वाली संघ की वार्षिक आम बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'जुलाई में अभी काफी समय है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं