नया हेल्मेट बचाएगा क्रिकेटरों की जान

नई दिल्ली:

पिछले साल घरेलू मैच में गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिल ह्यूग्स की मौत हो गई थी। ऐसी किसी भी घटना से भविष्य में बचने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नया हेल्मेट खिलाड़ियों को मुहैया कराने का फैसला लिया है।

इंग्लैंड की कंपनी मासूरी की मदद से अब एक ऐसे हेल्मेट का निर्माण किया गया है, जिससे सिर के पीछे का हिस्सा भी सुरक्षित रहेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई प्रफोमेंस चीफ़ पैट होवर्ड़ ने कहा कि 'खिलाड़ियों को इस हेल्मेट का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, लेकिन पहले इसे घरेलू मैचों में आज़माया जाएगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस हेल्मेट को देखा है और उन्हें लगता है कि ये सुरक्षा के लिहाज़ से बेहतर साबित होगा। गौरतलब है कि फिल के निधन के बाद दुनिया भर में खेल को और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।