पिछले साल घरेलू मैच में गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिल ह्यूग्स की मौत हो गई थी। ऐसी किसी भी घटना से भविष्य में बचने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नया हेल्मेट खिलाड़ियों को मुहैया कराने का फैसला लिया है।
इंग्लैंड की कंपनी मासूरी की मदद से अब एक ऐसे हेल्मेट का निर्माण किया गया है, जिससे सिर के पीछे का हिस्सा भी सुरक्षित रहेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई प्रफोमेंस चीफ़ पैट होवर्ड़ ने कहा कि 'खिलाड़ियों को इस हेल्मेट का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, लेकिन पहले इसे घरेलू मैचों में आज़माया जाएगा।'
कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस हेल्मेट को देखा है और उन्हें लगता है कि ये सुरक्षा के लिहाज़ से बेहतर साबित होगा। गौरतलब है कि फिल के निधन के बाद दुनिया भर में खेल को और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं