विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2017

क्रिकेट: अंडर 19 एशिया कप में नेपाल ने भारत को 19 रन से हराकर चौंकाया

कप्तान दीपेंद्र सिंह के अलाराउंड प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने अंडर 19 एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में उलटफेर करते हुए आज यहां पूर्व चैंपियन भारत को 19 रन से हरा दिया.

क्रिकेट: अंडर 19 एशिया कप में नेपाल ने भारत को 19 रन से हराकर चौंकाया
प्रतीकात्‍मक फोटो
कुआलालंपुर: कप्तान दीपेंद्र सिंह के अलाराउंड प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने अंडर 19 एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में उलटफेर करते हुए आज यहां पूर्व चैंपियन भारत को 19 रन से हरा दिया. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल की टीम ने मजबूत भारतीय टीम को हार के लिए मजबूर कर दिया.नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दीपेंद्र सिंह के 88 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए. जे सिंह ने भी 36 रन का योगदान दिया. जवाब में भारतीय टीम के बल्‍लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम महज 166 रन बनाकर ढेर हो गई.श्रीलंका के दीपेंद्र ने बल्‍लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्‍होंने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए. भारतीय टीम को 48 .1 ओवर में 166 रन पर ढेर करने में उनका अहम योगदान रहा.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में जीत की भूख है कॉमन

भारत की ओर से कप्तान हिमांशु राणा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि मनजोत कालरा ने 35 रन का योगदान दिया. टीम के अन्‍य बल्‍लेबाज नाकाम रहे और भारतीय टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा.  (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com