विज्ञापन
This Article is From May 16, 2018

नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने को ICC वर्ल्‍ड इलेवन में मिला स्‍थान, जानें कौन-कौन हैं इस टीम में..

नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने को वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले चैरिटी टी 20 इंटरनेशनल मैच के लिए आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन में स्‍थान दिया गया है.

नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने को ICC वर्ल्‍ड इलेवन में मिला स्‍थान, जानें कौन-कौन हैं इस टीम में..
नेपाल के संदीप आईपीएल 2018 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के लिए खेल रहे हैं (फाइल फोटो)
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभर रहे नेपाल के लिए यह बड़ी खबर है. देश के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने को वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले चैरिटी टी 20 इंटरनेशनल मैच के लिए आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन में स्‍थान दिया गया है. बांग्‍लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन के निजी कारणों से नाम वापस लेने के बाद आईसीसी ने लामिछाने को वर्ल्‍ड इलेवन टीम में शामिल करने की घोषणा की. गौरतलब है कि 17 बरस के लामिछाने ने बेहद कम समय में स्पिन गेंदबाजों के रूप में काफी नाम कमाया है. नेपाल के इस खिलाड़ी के  मेंटर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हैं.आईपीएल में संदीप दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में नेपाल की 'एंट्री', दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने संदीप को 20 लाख रुपये में खरीदा

आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन टीम में चुने जाने पर लामिछाने ने कहा,‘यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिये सम्मान की बात है. यह इस बात का सूचक भी है कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. वेस्‍टइंडीज और वर्ल्‍ड इलेवन के बीच यह चैरिटी मैच लंदन में ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा. मैच से होने वाली कमाई पिछले साल तूफानों में क्षतिग्रस्त हुए वेस्टइंडीज के स्टेडियमों की मरम्मत पर खर्च की जाएगी.

वीडियो: आरसीबी ने किंग्‍स इलेवन को 10 विकेट से हराया
आईसीसी टीम में इयोन मोर्गन ( कप्तान ), शाहिद अफरीदी, तमीम इकबाल, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मिशेल मैकक्‍लेंघन, शोएब मलिक, हार्दिक पंड्या, तिसारा परेरा और ल्यूक रोंची जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.वेस्टइंडीज टीम में सैमुअल बद्री , कार्लोस ब्रेथवेट , क्रिस गेल , एविन लुईस , मर्लोन सैमुअल्स और आंद्रे रसेल प्रमुख खिलाड़ी हैं.(इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com