
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रेग कमिंग का मानना है की मुख्य कोच गैरी स्टीड का फिन एलेन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने का प्रयोग विफल रहा है. एलेन भारत के खिलाफ हाल में वनडे श्रृंखला में पूरी तरह से नाकाम रहे थे. वह दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे. भारत ने इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. कमिंग ने सेंज मॉर्निंग से कहा, ‘मैं उन बल्लेबाजों की शैली को लेकर चिंतित हूं, जिन्हें हम अभी आजमा रहे हैं. अभी ऐसा बल्लेबाज फिन एलेन है. वह युवा है और सीख रहा है लेकिन वह शीर्ष क्रम में महत्वपूर्ण स्थान पर खेलता है, लेकिन वह नाकाम रहा है. वे उसे सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने की रणनीति पर कायम हैं लेकिन वह अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है.'
SPECIAL STORIES:
रांची खेलने पहुंचे कप्तान हार्दिक ने धोनी संग लिया "शोले बाइक" का मजा, फैंस को पसंद आ रही pic
उन्होंने कहा कि फिन एलेन जैसे खिलाड़ियों को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सीख लेनी चाहिए. कमिंग ने कहा, ‘आप रोहित शर्मा को देखें और जिस तरह से खेलते हैं. वह दमदार हैं, लेकिन उनके पास कौशल भी हैं और वह अपनी रणनीति को अंजाम देना भी जानते हैं. फिन एलेन की शैली बेसबॉल जैसी है और उसे अभी घरेलू क्रिकेट में आजमाना चाहिए.'
वैसे इसमें दो राय नहीं कि नहीं पूर्व क्रिकेटर ने एकदम सही बात कही है क्योंकि पिछले साल टी20 विश्व कप में उम्मीदें जगाने के बाद से फिन एलेन न्यूजीलैंड के लिए वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जैसा उन्हें करना चाहिए था. इसी वजह से कमिंग ने टीम मैनेजमेंट की पॉलिसी पर सवाल खड़ा किया, लेकिन अब यही देखनी बात होगी कि इस आलोचना के बाद मेहमान टीम टी20 सीरीज में अपनी नीति में बदलाव करती है या नहीं.
ये भी पढ़े-
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं