Vivian Richards vs Suryakumar Yadav: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu on Suryakumar Yadav) ने भारत के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे खेलते हुए दिखकर उन्हें महान 'विवियन रिचर्ड्स' की याद आती है. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए . सिद्धू ने अपनी राय दी है. बता दें कि विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards)व को विश्व क्रिकेट का सबसे आकर्षक बल्लेबाज माना जाता है. खासकर वनडे में उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को देखकर फैन्स हैरान रह जाते थे. वनडे में रिचर्ड्स की बल्लेबाजी ऐसी रहती थी जिसे देखकर आप चौंक जाते थे. वहीं, अब मॉर्डन क्रिकेट में भारत के पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने सूर्य कुमार यादव को दूसरा "विवियन रिचर्ड्स' करार दिया है.
पूर्व भारतीय ओपनर ने सूर्या की बल्लेबाजी को देखकर "केवल विवियन रिचर्ड्स ही इस तरह का शॉट खेलते थे.. सूर्यकुमार यादव अविश्वसनीय हैं और कोई भी ऐसा नहीं है जो T20I में उनके जैसा प्रभावशाली हो. वह सबसे छोटे प्रारूप पर राज कर रहे हैं और गेंदबाज उनके खिलाफ कोई योजना नहीं बना पा रहे हैं. जब सूर्यकुमार बल्ले से आग उगलते हैं, तो उन्हें नियंत्रित करने का कोई तरीका नहीं है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक और शानदार पारी खेली थी. वह एक मैच विजेता है."
सिद्धू ने आगे कहा, "सूर्यकुमार यादव हमेशा स्थिति को नियंत्रण में रखने में सफल रहते हैं. अगर वे 50 या 70 रन की पारी खेलते हैं, तो आप मैच नहीं हार सकते. मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं क्योंकि वे तेज़ गति से खेलते हैं. उनके दिमाग में एक कंप्यूटर है और यह उन जगहों को खोज लेता है जहां कोई फील्डर नहीं है. वह व्यक्ति अपना पैर आगे रखता है और स्क्वायर लेग पर हिट करता है, यहीं पर आप कहते हैं 'मेरा राज अभी शुरू हुआ है"
Honour is just an itch in youthful blood to do acts extravagantly good !!! @surya_14kumar @StarSportsIndia #T20worldcuponstar pic.twitter.com/etL0WS9lN7
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 21, 2024
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सूर्या ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को 181 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. सूर्या को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. सिद्धू ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी सूर्या को टी-20 क्रिकेट का बादशाह मानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं