विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

रोहित शर्मा को आउट कर नवीन ने पकड़ लिए कान, ऐसे मनाया जश्न, देखें Video

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को लखनऊ के पेसर नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया और अनोखे अंदाज़ में उनके विकेट को सेलिब्रेट किया.  जिसकी वीडियो और तस्वारें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

रोहित शर्मा को आउट कर नवीन ने पकड़ लिए कान, ऐसे मनाया जश्न, देखें Video
रोहित को आउट कर नवीन ने पकड़ लिए कान, ऐसे मनाया जश्न
नई दिल्ली:

Naveen ul Haq Celebration: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को लखनऊ के पेसर नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया और अनोखे अंदाज़ में उनके विकेट को सेलिब्रेट किया.  जिसकी वीडियो और तस्वारें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नवीन उल हक पर खासकर फैंस की नज़रें टिकी हुई है. लेकिन खास बात ये है कि रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं और मात्र 11 रन बनाकर आउट  हो गए. इस सीज़न भी वे 14 लीग और 1 एलीमिनेटर  मुकाबले को मिलाकर 324 रन बना पाए हैं. लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं नॉक आउट मुकाबलों में उनकी परफॉर्मेंस की, जहां पर वे ज़्यादातर फ्लॉप ही साबित होते हैं. 

रोहित शर्मा को आउट करने के बाद उन्होंने एक ही ओवर में सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन को भा पैवेलियन का रास्ता दिखाया.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: