
- भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड से 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिससे इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हो गया.
- भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई, जबकि इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया था.
- पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारत को एक नया विराट कोहली खोजने की जरूरत है क्योंकि पुराने कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
Nasser Hussain's jibe after Gill's men lose at Lord's: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई जिससे इंग्लैंड यह मैच 22 रन से जीतने में सफल हो गया. सीरीज में अब इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है. बता दें कि भारत को इंग्लैंड ने 193 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम 170 रन ही दूसरी पारी में बना सकी. भारत की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक खास बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. नासिर हुसैन ने शुभमन गिल को ट्रोल करने की कोशिश की है.
पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि "भारत को एक नया विराट कोहली खोजना होगा क्योंकि पुराने विराट कोहली, जो सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी रन-चेज़ में माहिर थे, लाल गेंद वाले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हुसैन ने कमेंट्री के दौरान कहा, "आज विराट कोहली नहीं हैं. भारत को एक नए विराट कोहली की ज़रूरत है. पुराने विराट कोहली संन्यास ले चुके हैं. वह रन-चेज़ के बादशाह थे." (Nasser Hussain on Virat Kohli)
बता दें कि कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के पांच दिन बाद, 12 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी. कोहली, वनडे क्रिकेट में अभी भी खेलते रहेंगे. कोहली सभी प्रारूपों में भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट्स
वहीं, पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain on Rishabh Pant) ने लॉर्ड्स में भारत की हार को लेकर उस बारे में भी बात की जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया.
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने माना है कि लॉर्ड्स में भारत की हार का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट्स ऋषभ पंत का रन आउट होना था. पूर्व कप्तान ने कहा "लंच के ठीक पहले ऋषभ पंत रन आउट हो गए, जबकि पंत और केएल राहुल अच्छा खेल रहे थे कि जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो रन आउट इस मैच में बेहद अहम था. यह मैच का टर्निंग पॉइंट्स था जिसने इंग्लैंड को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं