विज्ञापन

LED टचस्क्रीन, पावर विंडो स्विच... अंदर से कैसी दिखती है टेस्ला की Y मॉडल कार, आप भी कहेंगे ये गाड़ी तो बवाल है

ये वाई मॉडल क्या है, इसकी कितनी कीमत है और क्या ये आम आदमी की रेंज में है, इसका इंटीरियर-एक्सटीरियर कैसा है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको डिटेल में दे रहे हैं.

LED टचस्क्रीन, पावर विंडो स्विच... अंदर से कैसी दिखती है टेस्ला की Y मॉडल कार, आप भी कहेंगे ये गाड़ी तो बवाल है
टेस्‍ला की कार न केवल बाहर से, बल्कि भीतर से बेहद खूबसूरत दिखती है.
  • टेस्ला ने भारत में मॉडल वाई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है, जिसका पहला शोरूम मुंबई के बॉम्बे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला है.
  • ये कार पांच सीटों वाली मीडियम रेंज की लग्जरी एसयूवी है, जो 533 किलोमीटर की रेंज और 5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है.
  • टेस्ला मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में सुपरचार्जर स्टेशन खोलने जा रही है, साथ ही घर पर चार्जिंग के लिए होम वॉल चार्जर भी उपलब्ध होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

भारत में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो गई. टेस्ला ने अपने सबसे पॉपुलर वाई मॉडल की इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया है.  मुंबई के बॉम्बे-कुर्ला कांप्लेक्स में टेस्ला का पहला शोरूम मंगलवार को खुल गया. लेकिन ये वाई मॉडल क्या है, इसकी कितनी कीमत है और क्या ये आम आदमी की रेंज में है, इसका इंटीरियर-एक्सटीरियर कैसा है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देते हैं...

मॉडल वाई ( Model Y)

मॉडल वाई टेस्ला की मीडियम रेंज की लग्जरी एसयूवी इलेक्ट्रिक कार है. दावा है कि ये परफारमेंस, स्पेस और टेक्नोलॉजी में सारी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले बेहतर होगी. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में ऑटोपायलट मोड भी है. ड्राइवर की मदद के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी है, जो भारत के शहरी इलाकों में ट्रैफिक के दौरान चालक के लिए बेहद मददगार होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

डिजाइन में क्या खास?

  • लंबाई-4790 एमएम
  • चौड़ाई-1920 एमएम
  • ऊंचाई-1624 एमएम
  • व्हीलबेस-2890 एमएम
  • बूट स्पेस-854 लीटर
  • वजन -1997 किलो

कीमत कितनी?

टेस्ला वाई मॉडल का ऑन रोड प्राइस 61 लाख 7 हजार 190 रुपये रखा गया है. बुकिंग के लिए 22,220 रुपये देने पड़ेंगे और एक हफ्ते के भीतर ग्राहक को 3 लाख रुपये जमा करने होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

वाई मॉडल किस कलर में मिलेगी?

टेस्ला मॉडल वाई अल्ट्रा रेड, डीप ब्लू मैटेलिक, क्विक सिल्वर, पर्ल व्हाइट और डायमंड ब्लैक, स्टील्थ ग्रे कलर में उपलब्ध होगी. ये कार फाइव सीटर है. कार बुकिंग के साथ 30 दिनों का प्रीमियम कनेक्टिविटी ट्रायल का विकल्प भी कस्टमर को मिलेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

5 सेकेंड में 100 KMPH की रफ्तार 

  • एक बार चार्ज करने पर 533 किलोमीटर तक चल सकेगी 
  • 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी
  • इसमें शानदार ड्युअल मोटर व्हील ड्राइव सिस्टम है
  • 15 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी होगा, जिससे सब कुछ कंट्रोल होगा
  • केबिन काफी कम जगह घेरता है और शानदार ग्लास रूफ से लैस

यह भी पढ़ें: Tesla Model Y Price in India: बस ₹22 हजार देकर आज ही बुक कर सकते हैं 61 लाख वाली टेस्‍ला कार, जानिए कैसे

कुछ ऐसे होगी चार्ज

कुछ ऐसे होगी चार्ज

टेस्ला मॉडल Y का शानदार इंटीरियर 

  • मॉडल वाई में छोटी टीवी जैसी एलईडी टच स्क्रीन
  • टचस्क्रीन पर OTT से लेकर लाइव तक का मजा
  • ये कार पावर विंडो स्विच से लैस है
  • घुमावदार मोड़ के लिए टर्न सिग्नल और स्क्रॉल व्हील हैं.
  • क्लाइमेट कंट्रोल वेंट के साथ एक्सेंट लाइट्स से ये लैस है
  • सेंटर कंसोल और ग्लवबॉक्स भी कार में रखे गए हैं.
  • पीछे बैठे यात्रियों के मनोरंजन के लिए रियर टचस्क्रीन है
  • सीट पॉकेट के साथ मैनुअल ओपनिंग डोर हैंडल, यूएसबी पोर्ट्स
Latest and Breaking News on NDTV

सेफ्टी के एडवांस सिस्टम

  • फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग सिस्टम - किसी वाहन से सामने से टक्कर होने पर ड्राइवर को इमरजेंसी अलर्ट भेजता है
  • ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम- गाड़ी से टक्कर होने की आशंका को देखकर कार खुद ब्रेक लगाकर रुक जाती है
  • एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल- टेस्ला कार आगे चल रही गाड़ी की स्पीड के हिसाब से अपनी कार की गति को नियंत्रित कर सकती है
  • लेन वॉर्निंग सिस्टम- कार को लेन में बनाए रखने और दूसरी लेन में जाने से रोकने का फीचर वॉर्निगं सिस्टम है
  • ट्रैफिक साइन रिकग्निशन सिस्टम- कार का सिस्टम ट्रैफिक रोड साइन को रीडकर ड्राइवर को अलर्ट भेजता रहता है.
  • हाई बीम असिस्ट- रात के वक्त ऑटोमैटिक हेडलाइट लो या हाई बीम में स्विच करती है
  • स्मार्ट पायलट असिस्ट- ड्राइविंग को आरामदायक और सेफ बनाने के लिए स्पीड और दूसरी कार से दूरी को लेकर वार्निंग मैसेज भेजता है.
Latest and Breaking News on NDTV

एक्सटीरियर डिजाइन में क्या खास?

  • पैनोरेमिक ग्लास रूप
  • टेललाइन बार
  • मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट
  • फ्रंट सेंसर और कैमरे
  • फ्लेश डोल हैंडल
  • 19 इंच जेमिनी-20 इंच इंडक्शन व्हील्स

पॉवरफुल इंजन से लैस

  • मॉडल वाई में 384 हॉर्सपॉवर का पॉवर फुल इंजन है
  • इसकी मैक्सिमम स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा है
  • 11 किलोवॉट एसी और 250 किलोवॉट डीसी चार्जर है.

एयरबैग चौतरफा सुरक्षा देगा

  • घुटने के लिए और सीट माउंटेड एयरबैग सिस्टम है.
  • सीट माउंटेड साइड एयरबैग सिस्टम भी
  • फ्रंट एयरबैग और कर्टन एयरबैग भी
Latest and Breaking News on NDTV

टेस्ला के सुपरचार्जर स्टेशन खुलेंगे

टेस्ला ने देश के बड़े शहरों में सुपरचार्जर स्टेशन खोलने का ऐलान किया है. पहले चरण में मुंबई-पुणे और बेंगलुरु में सुपरचार्जर स्टेशन खुलेंगे. लेकिन टेंशन न लें, टेस्ला कार मालिकों को घर पर चार्जिंग का होम वॉल चार्जर भी देगी, जिससे कार को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: आ गई टेस्‍ला की कार, Y मॉडल की भारत में कितनी होगी कीमत, हो गया खुलासा, जानें हर एक बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com