विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

PAK vs ENG: सीरीज हार चुकी पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, इस वजह Naseem Shah तीसरे टेस्ट से बाहर

PAK vs ENG: स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) घुटने की चोट के साथ सीरीज की शुरुआत से पहले बाहर ही हो गए थे. पहले मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण हारिस रऊफ (Haris Rauf) को भी पिछले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया था.

PAK vs ENG: सीरीज हार चुकी पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, इस वजह Naseem Shah तीसरे टेस्ट से बाहर
Naseem Shah

Pakistan vs England: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) चोटिल होने की वजह से मंगलवार से शुरु होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कंधे की चोट ने नसीम को मुल्तान में हुए दूसरे टेस्ट (PAK vs ENG) से बाहर रखा था और 19 वर्षीय अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. इंग्लैंड ने सोमवार को यह मैच 26 रन से जीता.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, " गेंदबाजी कंधे में चोट ने नसीम को कराची में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया है."

तीसरा टेस्ट कराची के नेशनल स्टेडियम में शनिवार (17 दिसंबर) से खेला जाएगा. रिहैबिलिटेशन शुरू करने से पहले नसीम लाहौर में नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में आगे की जांच से गुजरेंगे.

रावलपिंडी में 74 रनों से पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान को घर में पहली बार 3-0 से टेस्ट सीरीज (Pakistan England Test Series) में हार का सामना करना पड़ सकता है.

एक के बाद एक तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से टीम को झटका लगा है. जिसमें स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) घुटने की चोट के साथ सीरीज की शुरुआत से पहले बाहर ही हो गए थे.

पहले मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण हारिस रऊफ (Haris Rauf) को भी पिछले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया था.

इंग्लैंड साल 2005 के बाद पाकिस्तान के अपने पहले टेस्ट सीरीज के दौरे (England tour of Pakistan) पर है.

इस वजह से अब तक बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए जयदेव उनादकट, नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट: Report

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा PAK, यहां जानिए टेस्ट और वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

IND Vs BAN Test: Bangladesh के खिलाफ Kohli बनाएंगे विराट 'रिकॉर्ड' कोच भी पीछे छूटेंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com