विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2014

आईपीएल के बाद द्विपक्षीय शृंखला खेल सकते हैं भारत-पाक : नजम सेठी

आईपीएल के बाद द्विपक्षीय शृंखला खेल सकते हैं भारत-पाक : नजम सेठी
नजम सेठी
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी को यकीन है कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारत और पाकिस्तान एक छोटी द्विपक्षीय शृंखला खेल सकेंगे।

सेठी ने ढाका में पत्रकारों से कहा, भारत ने आईपीएल मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराने का फैसला किया है, जो हमारे लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो हम वहां द्विपक्षीय शृंखला खेल सकते हैं। सेठी टी-20 वर्ल्डकप देखने के साथ भारतीय बोर्ड के अधिकारियों से मिलने भी बांग्लादेश गए हैं।

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के बाद अक्तूबर तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है और सेठी ने कहा कि इस दौरान भारत से सीरीज खेली जा सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि 2009 के बाद से टीमों के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के कारण बोर्ड को सालाना एक करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, हम जल्दी ही इसकी भरपाई के लिए टी20 सुपर लीग का आयोजन करेंगे। हम इसका आयोजन अमीरात में भी कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत बनाम पाकिस्तान, नजम सेठी, Najam Sethi, Pakistan Vs India, PCB