CSK vs SRH: धोनी न मैच के बाद साफ-साफ इशारा कर दिया
खास बातें
- शुक्रवार को दिया धोनी ने बयान
- मेरा आईपीएल करियर आखिरी दौर में-धोनी
- सोशल मीडिया पर उमड़े प्रशंसक
नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में भी दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) का करियर समापन की ओर चल पड़ा है. ऐसा खुद चेन्नई के कप्तान ने हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को दर्ज की गयी जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा. धोनी ने कहा उनका करियर आखिरी दौर में है. वैसे लीग शुरू होने से पहले ही चेन्नई के एक अधिकारी ने भी यह कहा था कि एमएस आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने कहा था कि हम मान रहे हैं कि यह आईपीएल उनका आखिरी संस्करण होगा. एमएस अपने पसंदीदा स्टेडियम में संन्यास लेना चाहते हैं. बहरहाल, धोनी के मुंह से ये शब्द निकलने भर थे कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले वाले मधुमक्खी की तरह छा गए. और इन्होंने भिनभिनाते हुए धोनी से अपने-अपने शब्दों में गुहार लगायी.