विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

जिस पर कभी 'चकर' होने का आरोप लगाया था, ऑस्ट्रलिया ने उसे ही बना दिया गेंदबाजी सलाहकार

जिस पर कभी 'चकर' होने का आरोप लगाया था, ऑस्ट्रलिया ने उसे ही बना दिया गेंदबाजी सलाहकार
मुरलीधरन (बिल्कुल दाएं)- फाइल फोटो
कोलंबो: एशिया के स्पिन विकेटों का खौफ देखिए कि अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अपने स्पिनरों को फिरकी का जादू सिखाने के लिए एक ऐसे गेंदबाज की सहायता लेनी पड़ रही है, जिसे कभी उनके देश के अंपायर और पूर्व खिलाड़ी 'चकर' कहकर अपमानित करते रहे हैं। आमतौर पर होता यह है कि जिस स्पिन फ्रेंडली विकेट पर एशियाई गेंदबाज धूम मचा देते हैं, उस पर विदेशी स्पिनर उतने सफल नहीं हो पाते। स्पिन विकेट पर बेहतर गेंदबाजी के लिए स्पिन के हुनर के साथ लाइन-लेंथ भी सही होनी जरूरी होती है, लेकिन इस मामले में विदेशी गेंदबाज पीछे रह जाते हैं।

अंपायर हेयर के निशाने पर रहे थे मुरली
दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अनुबंधित किया है, जबकि मुरली के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर ने तो उन्हें कई बार चकर करार दिया था। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने भी उन्हें चकिंग का दोषी बताया था।

जब मुरली की 7 गेंदों को करार दिया नो-बॉल
सबसे पहले साल 1995 में अंपायर डेरेल हेयर ने मुरलीधरन पर चकिंग का आरोप लगाकर नो-बॉल दे दिया था। इसके बाद आईसीसी के पास भी शिकायत की। हालांकि आईसीसी ने जांच के बाद उन्हें सही करार दिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रॉस एमरसॉन ने एक बार मुरली की सात गेंदों को नो बॉल करार दिया था। हेयर ने मुरलीधरन के साथ ही सकलैन मुश्ताक और हरभजन को भी चकिंग एक्सपर्ट कहा था।

मुरली बने सलाहकार
ऑस्ट्रेलिया ने अपने श्रीलंका दौरे के लिए दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को सलाहकार के रूप में अनुबंधित किया है। मुरलीधरन गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मुरलीधरन ने कोलंबो में टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।

मुरलीधरन श्रीलंका के दूसरे पूर्व खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ सलाहकार की भूमिका में जुड़े हैं। इससे पहले थिलान समरवीरा ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ काम कर चुके हैं। वह इस समय ब्रिस्बेन में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

स्मिथ ने कहा- मुरली से मिलेगा फायदा
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "मुरली के पास श्रीलंका में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने यहां काफी विकेट लिए हैं। इस सीरीज में उनके जैसे गेंदबाज का हमारे स्पिनरों की मदद करना काफी अच्छा रहेगा। वह अभी टीम के साथ काम करने का आनंद उठा रहे हैं।"

मुरली इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भी टीम के साथ काम किया था।

श्रीलंका आई मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन गेंदबाज नैथन लियोन और स्टीवन ओ कीफ पहले भी मुरलीधरन के साथ काम कर चुके हैं।
(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट सीरीज, मुथैया मुरलीधरन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्पिनर, स्पिन गेंदबाजी, मुरलीधरन, Sri Lanka Vs Australia, SLvsAUS, Test Series, Muttiah Muralitharan, Muralitharan, Spinner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com