
मुशफिकुर रहीम, मैदान पर बुरी तरह घायल हुए हैं (AFP)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुशफिकुर रहीम, टिम साउथी के बाउंसर का सामना कर रहे थे
बाउंसर उनके कान के नीचे लगा और वह घायल हुए
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया

न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा यह मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 595 रन बनाए थे. बांग्लादेश की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम ने 159 रन की पारी खेली थी जबकि शाकिब अल हसन ने 217 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड अपनी पहली पारी में 539 रन बनाने में कामयाब हुआ था. न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 177 रन बनाए थे. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 160 रन पर ऑल आउट हो गया था और इस तरह उसे 216 रनों की बढ़त मिल गई है. आज मैच का आखिरी दिन है और यह उम्मीद की जा रही है कि मैच ड्रॉ होगा लेकिन कुछ करिश्मा हुआ तो इस मैच में नतीजा भी आ सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश, वेलिंगटन टेस्ट, टिम साउथी, मुशफिकुर रहीम, NZvsBAN, Wellington, Tim Southee, Mushfiqur Rahim