विज्ञापन

Musheer Khan: "यह भविष्य का स्टार है", मुशीर खान ने पहले पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच में शतक पर चहक उठा सोशल मीडिया

Musheer Khan shines in Duleep Trophy: मुशीर के करियर का पहला दलीप ट्रॉफी शतक उन्हें खासा फायदा दिलाने जा रहा है

Musheer Khan: "यह भविष्य का स्टार है", मुशीर खान ने पहले पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच में शतक पर चहक उठा सोशल मीडिया
Musheer Khan's century: मुशीर खान की आवाज सेलेक्टरों तक जरूर पहुंचेगी
नई दिल्ली:

Musheer Khan fantastic century: इसी महीने की 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले "चयन ट्रॉयल" मानी जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy)  टूर्नामेंट के पहले ही दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने करियर के पहली ही दलीप ट्रॉफी मुकाबले में शतक जड़ दिया. भारत बी के लिए खेलते हुए मुशीर (Musheer Khan's century) ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए के खिलाफ थोड़ा मुश्किल पिच पर 227 गेंदों पर 10 चौकों और 2 चौकौं से 105 रन बनाए. और जैसे ही उनका शतक पूरा हुआ, तो सोशल मीडिया पर इसे वायरल होने में बिल्कुल भी देर नहीं लगी. और गुजरे रणजी ट्रॉफी सीजन में बल्ले से बरसने वाले मुशीर की इस पारी पर सोशल मीडिया फिदा हो गया. 

मुशीर ने बहुत ही तेजी से सिंगल रन चुराकर अपने  पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच की पहली ही पारी में शतक जड़कर सेलेक्टरों को मैसेज भेज दिया है. इस पारी का असर दिखेगा ही दिखेगा.

फैंस इस पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. निश्चित तौर पर किसी भी युवा के लिए पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच में शतक बनाना बड़ी बात है

निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि एक भविष्य का स्टार तैयार हो रहा है. फैंस ने उनकी पारी को हाथों-हाथ लिया है

यहां से मुशीर खान की लोकप्रियता और बढ़ेगी ही बढ़ेगी. ऐसे अनगिनत मैसेज हैं, जो बताने के लिए काफी हैं कि प्रशंसक उन्हें कितना पसंद कर रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN Test Series: कब और कहां देख पाएंगे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट, कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें सबकुछ
Musheer Khan: "यह भविष्य का स्टार है", मुशीर खान ने पहले पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच में शतक पर चहक उठा सोशल मीडिया
Ricky Ponting on Who is greatest captain Not Dhoni its Rohit Sharma
Next Article
'द ग्रेटेस्ट कैप्टन', धोनी नहीं बल्कि यह दिग्गज है विश्व क्रिकेट का सबसे महान कप्तान, रिकी पोंटिंग ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com