
Mumbai Indians vs UP Warriorz WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने यपी को 128 रनों का टारगेट दिया था. यूपी की ओर से ताहलिया मैकग्रा (38) और ग्रेस हैरिस (39) ने शानदार बल्लेबाजी कर यूपी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन इसके बाद भी यूपी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 5 रन की दरकार थी. तब दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन क्रीज पर मौजूद थीं. ऐसे में बैटर एक्लेस्टोन ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर यूपी को 5 विकेट से जीत दिला दी. सोफी एक्लेस्टोन 17 गेंद रप 16 रन बनाकर नाबाद रही तो वहीं दीप्ति शर्मा ने 14 गेंद पर 13 रन की नाबाद पारी खेली. मुंबई की ओर से अमेलिया केर सबसे सफल गेंदबाज रहीं और 2 विकेट लेने में सफल रहीं. जीत के साथ यूपी ने प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है.
मुंबई इंडियंस Vs यूपी वॉरियर्स स्कोरकार्ड
इससे पहले मुंबई के खिलाफ यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. (MIW vs UPW, 15th Match, Womens Premier League 2023).. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127/10 रन बनाए. मुंबई की ओर से हेले मैथ्यूज ने 35 रन, इस्सी वोंग 32 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद पर 25 रन की पारी खेली, वहीं, यूपी की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 विकेट, सोफी एक्लेस्टोन को 3 विकेट तो वहीं, दीप्ति शर्मा 2 विकेट लेने में सफल रही. इस्सी वोंग आखिरी बैटर के तौर पर रन आउट हुईं.
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं