Ajinkya Rahane & Shreyas Iyer Argue With Umpire: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को जबरदस्त विवाद देखने को मिला. मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच हो रहे मुकाबले में कई मौकों पर खराब अंपायरिंग देखने को मिली, जिसके चलते फैंस के साथ साथ खिलाड़ियों का भी खुद पर कंट्रोल नहीं रहा. ऐसे ही एक मौके पर जब अंपायर ने श्रेयस अय्यर को आउट करार दिया तो मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे अंपायर से भिड़ गए. इस दौरान अय्यर भी रहाणे के साथ दिखे और दोनों को अंपायर से मैदान पर बहस करते देखा गया.
शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन यह ड्रामा हुआ. शुक्रवार को 30 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मुंबई की पारी के 22वें ओवर की दूसरी गेंद को खेलने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास गई.
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी डार की यह गेंद अय्यर के बल्ले को चूमती हुई निकली थी. स्टंप के पीछे खड़े कन्हैया वधावन ने अपनी दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए कैच लपका.
इसके बाद अंपायर ने अपनी उंगली उठाने में देरी नहीं की लेकिन अय्यर फैसले से नाखुश थे. उन्होंने मैदान नहीं छोड़ने का फैसला किया और अंपायर के साथ बहस करने लगे. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे, जो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे, बाद में वो भी इस चर्चा में शामिल हुए.
What are you arguing about my guy? There's no DRS in the game, and you had been saved by umpire already few overs back, walk off shameless dude#MUMvJK #RanjiTrophy #ShreyasIyer pic.twitter.com/dzjEnIvcLW
— Shikhar S. (@Shikhar_s007) January 24, 2025
रिपोर्ट्स की मानें तो यह बहस इसको लेकर थी कि कैच क्लीन है या नहीं. हालांकि, अंपायर से लंबी चर्चा का कोई फायदा नहीं हुआ और अय्यर को मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा.
श्रेयर अय्यर दूसरी पारी में 16 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 17 रन बनाने में सफल हुए. वह दूसरी पारी में पवेलियन लौटने वाले मुंबई के चौथे बल्लेबाज थे.
अय्यर और रहाणे के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. अय्यर इससे पहले पहली पारी में सात गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने युधवीर सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और मिड-ऑन पर कैच आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, हार के बाद बदली टीम, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं