विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2019

MS Dhoni के संन्यास की खबरों पर एमएसके प्रसाद का इनकार, पर...

MS Dhoni के संन्यास की खबरों पर एमएसके प्रसाद का इनकार, पर...
MS Dhoni की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

वीरवार को पूर्व कप्तान MS Dhoni के संन्यास लेने की खबरें फिजां में तैरती रहीं. कई जगह इस तरह की खबरें प्रकाशित हुई कीं महेंद्र सिंह धोनी वीरवार शाम सात बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे. लेकिन धोनी की मैनजेमेंट कंपनी रिति स्पोर्ट्स मैनेमेंट से कभी जुड़े रहे एक शख्स ने इस मामले पर कुछ और ही कहा है. मतलब यह है कि एमएसके प्रसाद और इस पूर्व कर्मचारी की बातों में विरोधाभास है. 

यह भी पढ़ें:  दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की अनदेखी पर प्रशंसक हैरान

वैसे इस मामले पर धोनी के करियर की शुरुआत से पूर्व कप्तान के मैनेजर रहे अरुण पांडे से जब संबर्क किया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. धोनी के करियर को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं. पिछले महीने जब धोनी के संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ लिया था, तब धोनी के एक फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. और वह था उनका भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग का फैसला. और ट्रेनिंग से लौटने के करीब दो हफ्ते बाद अब एक बार फिर से धोनी के संन्यास की खबरों ने एकदम से तूल पकड़ लिया. 

यह भी पढ़ें:  शिवम दुबे ने लगातार गेंदों पर जड़े दो छक्के, भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को हराया

वीरवार को धोनी गूगल और ट्विवटर दोनी ही मंचों पर टॉप ट्रेंडों में से एक बने रहे. और उनके प्रशंसकों के बीच माही के संन्यास को लेकर चर्चा छिड़ी रही. लोग अपने-अपने कयास लगा रहे थे. इन कयासों पर जब एनटीटीवी ने धोनी के मैनेजर अरुण पांडे से सवाल किए, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन धोनी का काम देखने वाली स्पोर्टस मैनेजमेंट कंपनी से ही जुड़े एक पूर्व कर्मजारी ने कहा कि यह सही है कि धोनी जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान करने जा रहे हैं. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए

कुल मिलाकर सभी पक्षों पर गौर किया जाए, तो विरोधाभासी ही स्थिति है. बहरहाल, अब देखने की बात यह होगी कि धोनी के संन्यास के सच पर से पर्दा कब हटता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com