
MS Dhoni video viral: धोनी (Dhoni) एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर होते रहती है. चाहे वो क्रिकेट के मैदान पर हो या फिर क्रिकेट के मैदान से बाहर, उनके फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बातें लिखते रहते हैं. हाल के समय में धोनी की तस्वीर और वीडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें धोनी मुंबई में गणेश चतुर्थी (MS Dhoni in Ganesh Chaturthi) को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर सामने आई है सोशल मीडिया पर धूम मच गई है. बता दें कि पूरे देशभर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया था. उसी मौके पर धोनी मुंबई में थे. ऐसे सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में धोनी गणेश भगवान को फूल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है
MS Dhoni celebrating Ganesh Chaturthi in Mumbai.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2023
- A beautiful video.....!!!!pic.twitter.com/8R6Db8p3GC
बता दें कि धोनी हाल ही में अमेरिका की यात्रा करके वापस भारत लौटे हैं. अमेरिया की यात्रा के दौरान माही को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा गया था. जिसकी तस्वीर और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ खेलने के लिए मेजबानी की थी. यह बात सामने आई थी. कि, दुबई के उद्यमी हितेश सांघवी धोनी को रूडी गिउलिआनी ‘फंड-रेजर' कार्यक्रम में लेकर गये थे. इसका मकसद गिउलिआनी के वकील को कानूनी सेवा के लिए भुगतान के लिए रकम जुटाना था.
जॉर्जिया में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों में हेराफेरी की कथित कोशिश के लिए गिउलिआनी को ट्रम्प के साथ दोषी ठहराया गया था. धोनी ट्रंप के साथ ग्रुप पिक्चर में लंबे बालों में नजर आए थे. जैसा कि वह अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में दिखते थे. ट्रंप ने लाल रंग की मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) कैप पहन रखी है.थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं