
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:
भारतीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए रविवार को जब टीम का चयन करेंगे, तो तीन महीने बाद एक बार फिर सभी की नजरें भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिक जाएंगी।
सीरीज की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज से होगी और ऐसे में धोनी और चयनकर्ताओं का ध्यान वर्ल्ड टी-20 पर भी होगा, जिसका आयोजन अगले साल की शुरुआत में भारत में होना है। धोनी ने सीरीज के लिए अच्छा अभ्यास करते हुए दो दिन पहले लंदन में चैरिटी मैच के दौरान 38 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत ने पिछली सीमित ओवरों की सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी, जहां अजिंक्य रहाणे की अगुआई में दूसरे दर्जे की टीम को भेजा गया था। इस टीम में सात शीर्ष खिलाड़ी शामिल नहीं थे।
अब धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन सभी फिट हैं और ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के लिए जगह बनानी पड़ेगी।
सीरीज की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज से होगी और ऐसे में धोनी और चयनकर्ताओं का ध्यान वर्ल्ड टी-20 पर भी होगा, जिसका आयोजन अगले साल की शुरुआत में भारत में होना है। धोनी ने सीरीज के लिए अच्छा अभ्यास करते हुए दो दिन पहले लंदन में चैरिटी मैच के दौरान 38 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत ने पिछली सीमित ओवरों की सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी, जहां अजिंक्य रहाणे की अगुआई में दूसरे दर्जे की टीम को भेजा गया था। इस टीम में सात शीर्ष खिलाड़ी शामिल नहीं थे।
अब धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन सभी फिट हैं और ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के लिए जगह बनानी पड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया, क्रिकेट, MS Dhoni, India Vs South Africa, Team India, Cricket