विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

‘बच्चों को घर के बाहर करें, उन्‍हें धूप में खेलने और अपना रास्ता ढूंढने दीजिए’ : महेंद्र सिंह धोनी

‘बच्चों को घर के बाहर करें, उन्‍हें धूप में खेलने और अपना रास्ता ढूंढने दीजिए’ : महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि देश से ओलिंपिक पदक तब तक दूर रहेंगे जब तक देश के युवा खिलाड़ी ‘आउटडोर’ खेलों में भाग नहीं लेंगे.

धोनी ने सेवन और जाबोंग के बीच करार की घोषणा करते हुए कहा, हमें बच्चों को खेलों में खेलने के लिए घर से बाहर फेंक देना होगा. इससे न सिर्फ उनको एक्टिव रहने में मदद मिलेगी बल्कि उनको उनकी पढ़ाई में भी मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, हम हमेशा कहते हैं कि हम ओलिंपिक में पदक नहीं जीतते, लेकिन हम यह महसूस नहीं करते कि हमारे कितने युवा आउटडोर खेल खेलते हैं. काफी बच्चे इलेक्ट्रोनिक गैजेट से चिपके रहते हैं इसलिए सभी माता-पिता को मेरा सुझाव है कि वे अपने बच्चों को घर के बाहर कर दें. उन्हें धूप में खेलने दें. उन्हें अपना रास्ता ढूंढने दीजिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, ओलिंपिक, MS Dhoni, Olympic