विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर आए फैसले पर धोनी की चुप्पी

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर आए फैसले पर धोनी की चुप्पी
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल विवाद और चेन्नई सुपरकिंग्स पर प्रतिबंध के मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

धोनी कल झारखंड के सीएम रघुवर दास से मिलने पहुंचे थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि खिलाड़ी और नेता की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। वह मानते हैं कि धोनी की छवि बेदाग है।

उन्होंने कहा कि धोनी ने अपने खेल से न सिर्फ झारखंड बल्कि देश का नाम भी रौशन किया है। वहीं धोनी ने कहा कि वह झारखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा मदद करते रहेंगे।

आईपीएल फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल का बैन लगने के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि धोनी किसी और टीम से जुड़ेंगे या फिर 2 साल तक आईपीएल से बाहर रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, महेंद्र सिंह धोनी, IPL, IPL Spot Fixing, MS Dhoni