कश्मीर के युवा क्रिकेटरों को टिप्स देते महेंद्र सिंह धोनी
श्रीनगर:
सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उभरते क्रिकेटरों से मुलाकात कर उन्हें फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी. सेना के चिनार कोर्प्स ने ट्वीट किया, ‘‘लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेन्द्र सिंह धोनी उरी शहर के उभरते क्रिकेटरों से बातचीत करते हुये. महान क्रिकेटर से परामर्श मिलना यहां के क्रिकेटरों के लिये दुर्लभ पलों में से एक है.’’
चिनार कोर ने धोनी के वीडियो और तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें वह स्थानीय क्रिकेटरों और युवाओं के साथ बातचीत कर रहें और क्रिकेटर खेल रहे हैं. इस वीडियों में धोनी क्रिकेटरों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिये कह रहे है.
धोनी ने कहा, ‘‘मैंने बैडमिंटन, हॉकी और फुटबाल भी खेला है. मुझे इससे काफी फायदा भी हुआ क्योंकि इससे मेरी फिटनेस अच्छी हुई. हम बड़े ग्राउंड में खेलते थे जहां सीनियर क्रिकेटर भी खेलते थे और जबतक मैच खत्म नहीं होता था हम दौड़ते रहते थे जिससे हमारी फिटनेस अच्छी हुई.’’ चिनार कोर ने कहा, ‘‘धोनी ने उरी के युवा क्रिकेटरों को कहा कि कौशल से पहले फिटनेस जरूरी है. उन्होंने युवाओं को जरूरी परामर्श भी दिया.’’
Lt Col (Hony) Mahendra Singh #Dhoni interacting with budding cricketers of #Uri town; a life time opportunity for them to recieve tips from the #cricketing great.@adgpi @NorthernComd_IA @msdhoni pic.twitter.com/0nyd6x6LIv
— ChinarCorps.IA (@Chinarcorps_IA) November 24, 2017
#Fitness first…..followed by skill says Lt Col (Hony) #Dhoni to budding cricketers of #Uri. Also gives valuable tips to youngsters. @msdhoni @adgpi @NorthernComd_IA pic.twitter.com/ZIMirhQJ9U
— ChinarCorps.IA (@Chinarcorps_IA) November 25, 2017
चिनार कोर ने धोनी के वीडियो और तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें वह स्थानीय क्रिकेटरों और युवाओं के साथ बातचीत कर रहें और क्रिकेटर खेल रहे हैं. इस वीडियों में धोनी क्रिकेटरों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिये कह रहे है.
धोनी ने कहा, ‘‘मैंने बैडमिंटन, हॉकी और फुटबाल भी खेला है. मुझे इससे काफी फायदा भी हुआ क्योंकि इससे मेरी फिटनेस अच्छी हुई. हम बड़े ग्राउंड में खेलते थे जहां सीनियर क्रिकेटर भी खेलते थे और जबतक मैच खत्म नहीं होता था हम दौड़ते रहते थे जिससे हमारी फिटनेस अच्छी हुई.’’ चिनार कोर ने कहा, ‘‘धोनी ने उरी के युवा क्रिकेटरों को कहा कि कौशल से पहले फिटनेस जरूरी है. उन्होंने युवाओं को जरूरी परामर्श भी दिया.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं