धोनी ने कार से निकलकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया (PTI फोटो)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी जीवा का जन्म पहाड़ों की रानी मसूरी में मनाएंगे. धोनी रविवार सुबह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे और फिर पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मसूरी पहुंचे. 'माही' की बेटी जीवा सोमवार, 6 फरवरी को दो वर्ष की हो गई. धोनी का मसूरी में बेटी का जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम है. 'पहाड़ों की रानी' के नाम से लोकप्रिय मसूरी से धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का रिश्तो कोई नया नहीं है, वे पहले भी कई बार यहां आते रहे हैं. बाद में धोनी और साक्षी, उत्तराखंड के देहरादून में ही विवाह बंधन में बंधे थे. धोनी के मसूरी शहर में आने की खबर उनके प्रशंसक को मिली तो वे 'कैप्टन कूल' के नाम से लोकप्रिय अपने पसंदीदा क्रिकेटर की झलक पाने के लिए जमा होने लगे. उस होटल में भी लोग इकट्ठे होने लगे जहां धोनी परिवार के साथ ठहरे हैं.
धोनी ने मसूरी पहुंचने के बाद अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. कार से निकलकर उन्होंने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया. माही को देखकर तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में धोनी से शॉर्टर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनने का रास्ता साफ हो गया. हालांकि खिलाड़ी के तौर पर वे वनडे और टी20 मैचों में खेले और अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने शतक बनाया जबकि टी20 मैच में अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे. टीम इंडिया के इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रशंसक अब आईपीएल में खेलते हुए देखेंगे. आईपीएम में धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का नेतृत्व करेंगे. इंग्लैंड में जून में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे खेलते हुए दिखाई देंगे.
धोनी ने मसूरी पहुंचने के बाद अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. कार से निकलकर उन्होंने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया. माही को देखकर तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में धोनी से शॉर्टर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनने का रास्ता साफ हो गया. हालांकि खिलाड़ी के तौर पर वे वनडे और टी20 मैचों में खेले और अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने शतक बनाया जबकि टी20 मैच में अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे. टीम इंडिया के इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रशंसक अब आईपीएल में खेलते हुए देखेंगे. आईपीएम में धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का नेतृत्व करेंगे. इंग्लैंड में जून में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे खेलते हुए दिखाई देंगे.