विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2019

IPL 2019: धोनी को देखने उमड़ी भीड़, फैन बोला, 'इतने लोग तो PSL के फाइनल में भी नहीं होते'

IPL 2019: धोनी को देखने उमड़ी भीड़, फैन बोला, 'इतने लोग तो PSL के फाइनल में भी नहीं होते'
MS dhoni की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स पिछले सीजन में चैंपियन बनी थी

IPL 2019: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)की पूरे देश में जबर्दस्‍त फैन फॉलोइंग है. देश से खेल रहे हों या फिर आईपीएल (IPL 2019)या घरेलू क्रिकेट मैचों में, धोनी की झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है. आईपीएल में धोनी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK)की ओर से खेलते हैं. इस टीम के साथ उनका जुड़ाव ऐसा है कि वे चेन्‍नईवासियों के परिवार के सदस्‍य जैसे हो गए हैं. चेन्‍नई में धोनी की लोकप्रियता की यह झलक CSK की ओर से पोस्‍ट किए वीडियो में देखी जा सकती है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के प्रशंसकों ने धोनी को 'थाला' नाम दिया है. एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर सीएसके के ट्रेनिंग सेशन में जब धोनी बैटिंग के लिए पहुंचे तो बड़ी संख्‍या में लोग जमा थे. ये लोग महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में 'धोनी-धोनी[' की आवाज बुलंद कर रहे थे.

इसलिए ऋषभ पंत नहीं चाहते एमएस धोनी के साथ अपनी तुलना...

इतनी बड़ी संख्‍या में प्रशंसकों का जमावड़ा देखकर धोनी भी कुछ हैरान नजर आए. वीडियो को देखकर आप धोनी की सीएसके में लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं..

धोनी के प्रति इस दीवानगी को लेकर पूर्व क्रिकेटर, पत्रकार भी हैरान से नजर आए. उन्‍होंने धोनी के हीरो की तरह स्‍वागत को लेकर ट्वीट किए. ट्वीट करने वाले पूर्व क्रिकेटरों में न्‍यूजीलैंड के स्‍कॉट स्‍टायरिस और एल्‍बी मॉर्केल शामिल हैं.

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि आईपीएल-2019 सीजन का आगाज 23 मार्च से होना है. टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला चेन्‍नई सुप‍रकिंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच चेन्‍नई में ही खेला जाएगा. चेन्‍नई का नेतृत्‍व धोनी के पास है जबकि आरसीबी की कप्‍तानी विराट कोहली कर रहे हैं. आईपीएल के शुरुआती मैच में ही दर्शकों को सितारा खिलाड़ि‍यों से सजी दो कद्दावर टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. धोनी के नेतृत्‍व में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पिछले सीजन में विजेता बनने का गौरव हासिल किया था.

वीडियो: गावस्‍कर ने कुलदीप और चहल को बताया निडर बॉलर

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: