विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2012

बीच के ओवरों में विकेट गंवाना महंगा साबित हुआ : महेन्द्र सिंह धोनी

बीच के ओवरों में विकेट गंवाना महंगा साबित हुआ : महेन्द्र सिंह धोनी
केपटाउन: चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाना उनकी टीम को भारी पड़ा।

हाइवेल्ड लायंस से मिली छह विकेट से हार के बाद धोनी ने कहा, हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन बीच के ओवरों में हमने काफी विकेट गंवा दिए। इसी वजह से स्लाग ओवरों में उतने रन नहीं बना सके जितने बनाने चाहिए थे। उन्होंने हालांकि कहा कि 158 का स्कोर बुरा नहीं था।

उन्होंने कहा, हमने वह स्कोर बनाया, जिसका हमने लक्ष्य रखा था। 160 खराब स्कोर नहीं था, लेकिन नो बॉल्स की टाइमिंग अहम रही। छोटी-छोटी बातें काफी मायने रखती हैं। धोनी ने कहा, अचानक ही मैच का रुख बदल गया और लायंस के बल्लेबाज खुलकर रन बनाने लगे। उन्होंने शुरुआत में स्पिनरों को नहीं आजमाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा, तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लिहाजा मैने शुरू में उनसे तीन-तीन ओवर कराए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MS Dhoni, Dhoni, Highveld Lions, एमएस धोनी, धोनी, हाइवेल्ड लायंस, Champions League T-20, चैम्पियंस लीग टी-20, ट्वेंटी20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com