विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

क्या प्लेयर के तौर पर धोनी की टीम इंडिया में जगह बनती है?

क्या प्लेयर के तौर पर धोनी की टीम इंडिया में जगह बनती है?
File photo
नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो वनडे हारने के बाद कहा है कि वह वनडे टीम की कप्तानी छोड़कर, प्लेयर के तौर पर खेलने को तैयार हैं।

लेकिन सबसे अहम सवाल ये है कि क्या बतौर प्लयेर धोनी की टीम में जगह बनती है। बतौर बल्लेबाज़ और विकेटकीपर धोनी पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैच में धोनी के सामने मौका था कि वे बल्लेबाज़ी में अपना कमाल दिखा सकें, लेकिन दोनों मैचों में धोनी बल्ले से संघर्ष करते नजर आए, उन्होंने रन जरूर बनाए, लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। दूसरे वनडे में तो वह चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और 47 रन भी बनाए, लेकिन पुराने धोनी की झलक नहीं दिखी।

कभी वनडे क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने आखिरी बार मैच जीतने वाली पारी जुलाई, 2013 में ट्रायंगुलर सीरीज़ के फ़ाइनल मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली थी 52 गेंदों पर नॉट 45 रन। बीते 38 वनडे मुक़ाबले में वे कोई मैच विनिंग पारी नहीं खेल पाए हैं।

बीते दो साल में अगर बल्लेबाज़ी के नजरिए से देखें तो धोनी केवल एक शतक बना पाए हैं। ख़ासकर पिछले एक साल से उनकी बल्लेबाज़ी काफी कमजोर हुई है। एक साल के दौरान उन्होंने 21 वनडे मैचों में महज 505 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 मैचों में 21 कैच और 5 स्टंप किए हैं।

धोनी की उम्र भी 34 साल हो चुकी है। दूसरी ओर उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर जगह लेने के लिए रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे क्रिकेटर मौजूद हैं। जाहिर कि इन क्रिकेटरों में धोनी जैसे मिडास टच और क्रिकेट की समझ नहीं है। ऐसे में धोनी अब एक-दो साल टीम इंडिया में बने रह सकते हैं, लेकिन वनडे कप्तान के तौर पर ही, खिलाड़ी के तौर पर नहीं।

वैसे अतीत में कप्तानी छोड़कर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली टीम इंडिया में शामिल जरूर रहे, लेकिन तेंदुलकर के अलावा द्रविड़ और गांगुली जैसे क्रिकेटरों का करियर कप्तानी से हटने के बाद उतार-चढ़ाव भरा रहा। ऐसे में कप्तानी से हटने जैसे बयान देकर धोनी खुद ही मुसीबत मोल ले रहे हैं, लेकिन मुसीबतों को मोल लेकर उससे पार पाने का नाम ही तो महेंद्र सिंह धोनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, धोनी की कप्तानी, भारत बनाम बांग्लादेश, MS Dhoni, Dhoni As Captain, India Vs Bangladesh