विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2023

IND vs NZ: रोहित शर्मा का धमाका, जयसूर्या का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ ODI में मचाया तहलका

Most Six in ODI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जैसे ही 4 छक्का लगाने में सफल रहे, वैसे ही हिट मैन ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का रिकॉर्ड को तोड़ दिया

IND vs NZ: रोहित शर्मा का धमाका, जयसूर्या का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ ODI में मचाया तहलका
रोहित शर्मा का धमाल

Most Six in ODI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जैसे ही 4 छक्का लगाने में सफल रहे, वैसे ही हिट मैन ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दरअसल, अब वनडे में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जयसूर्या ने वनडे करियर में कुल 270 छक्के लगाए थे. अब हिट मैन ने वनडे में 271 छक्के उड़ाकर इस कारनामें को अंजाम दे दिया है. वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम हैं. अफरीदी ने 351 छक्के और क्रिस गेल ने 331 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित ने 83 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया औऱ 101 रन बनाकर आउट हुए. रोहित का वनडे में यह 30वां शतक है. 

वनडे में सबसे ज्यादा छक्का
शाहिद अफरीदी 351
क्रिस गेल 331
रोहित शर्मा 272 (जारी है)
सनथ जयसूर्या (270)

इसके अलावा रोहित शर्मा भारत की ओरसे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. यह रोहित का 434वां इंटरनेशनलम मैच हैं. रोहित ने अजहरुद्दीन को पछाड़ दिया है. अजहरुद्दीन ने अपने करियर में 433 इंटरनेशनल मैच खेले थे. 

IND के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी 
664 - सचिन तेंदुलकर
535 - एमएस धोनी
504 - राहुल द्रविड़
490 - विराट कोहली*
434 - रोहित शर्मा*
433 - मो. अजहरुद्दीन

इससे पहले कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़े- 

केवल 24 साल की उम्र में राशिद खान का टी-20 क्रिकेट में चौंकाने वाला रिकॉर्ड

राहुल-आथिया शेट्टी की शादी पर सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, आप हंसे बिना नहीं रहेंगे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: