विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2020

वनडे में सबसे ज्यादा चौका जमाने वाले बल्लेबाज, इस बल्लेबाज ने लगाए हैं 2 हजार से ज्यादा चौके

वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे ज्यादा चौका करियर में लगाने की बात की जाए तो इस नंबर पर पहला नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आता है

वनडे में सबसे ज्यादा चौका जमाने वाले बल्लेबाज, इस बल्लेबाज ने लगाए हैं 2 हजार से ज्यादा चौके
वनडे में सबसे ज्यादा चौका जमाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं

वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे ज्यादा चौका करियर में लगाने की बात की जाए तो इस नंबर पर पहला नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आता है. सचिन एक तरफ जहां वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में 2000 से ज्यादा चौके जमाए हैं. तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले और इस दौरान 2016 चौके जमाने में सफल रहे हैं. सचिन ने वनडे में कुल 49 शतक भी जमाए और कुल 18426 रन बनाने में सफलता पाई है. इतना ही नहीं तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. सचिन ने टेस्ट में कुल 51 शतक ठोके हैं. सचिन का करियर 1989 से लेकर 2012 तक रहा. तेंदुलकर ने अपने करियर में एक दोहरा शतक भी जमाया है.

सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने अपने वनडे करियर में कुल 1500 चौके जमाने में सफल रहे. जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 13430 रन बनाए और 28 शतक जमाने में सफल रहे हैं. श्रीलंका की टीम में जयसूर्या पहले गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल हुए थे लेकिन बाद में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने में सफल रहे. 1996 वर्ल्डकप में जयसूर्या दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर उभरे.

कुमार संगकारा
श्रीलंका के महान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने अपने वनडे करियर में 1385 चौके जमाए हैं. वनडे में सबसे ज्यादा चौके जमाने के क्रम में संगकारा तीसरे बल्लेबाज हैं. श्रीलंका के महान बल्लेबाज संगकारा ने 404 वनडे मैच खेले और 25 शतक सहित 14234 बनाने में सफलता पाई.

रिकी पोटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने वनडे करियर में 1231 चौके जमाने में सफल रहे. पोंटिंग ने कुल 375 वनडे मैच खेले और इस दौरान 30 शतक जमाने में सफल रहे. पोंटिंग ने वनडे में कुल 13704 रन बनाए हैं. 

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने वनडे करियर में कुल 1162 चौके जमाने में सफल रहे. करियर में गिलक्रिस्ट एक बेहतरीन विकेटकीपर तो थे ही बल्कि एक शानदार बल्लेबाज थे, यही कारण रहा कि उन्होंने वनडे में 16 शतक भी जमाए और कुल 9619 रन बनाए. बता दें कि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के नाम वनडे में कुल 1132     चौके जमाए तो वहीं 136 छक्के भी जमाने का कमाल कर दिखाया. सहवाग एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर याद किए जाते हैं तो पारी की पहली गेंद से बाउंड्री लगा सकने में सफल रहते थे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com