
IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पानेसर (Monty Panesar) ने अपने ट्विटर पर एक खास राय लिखी है जिसकी चर्चा हो रही है. पानेसर ने ट्वीट कर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को सलाह दी है कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-कुक टेस्ट सीरीज के नाम से जाना जाए. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैन्स भी पानेसर की सलाह को सपोर्ट कर रहे हैं. पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-कुक ट्रॉफी कहा जाना चाहिए, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब खेला है और दोनों ने काफी रन बनाए हैं. हम सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के बड़े लिजेंड के तौर पर जानते हैं, लेकिन हमारे पास उनके नाम पर एक भी सीरीज नहीं है.'
पाकिस्तान सुपर लीग एंथम को देखकर भड़के शोएब अख्तर, बोले- सुनकर मेरे बच्चे डर गए..देखें Video
Eng v India test series should be called "Tendulkar Cook trophy " because both have highest test runs for their countries,they played a lot against eachother and we know Tendulkar is the biggest legend and we dont have a series named after him. @englandcricket @BCCI #INDvENG
— Monty Panesar (@MontyPanesar) February 10, 2021
मोंटी पानेसर (Monty Panesar) के ट्वीट के बाद फैन्स भी लगातार अपने सजेशन शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, कछ साल और इंतजार किजिए, इस सीरीज को कोहली-रूट के सीरीज के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, क्यों न इस सीरीज को कपिल देव-बॉथम के नाम से जाना जाए.
"Harbhajan Panesar trophy " would have worked if I had 300 plus test wickets #INDvENG #Cricket
— Monty Panesar (@MontyPanesar) February 10, 2021
IPL 2021 Auction कब, कहां और कितने बजे से, जानिए लाइव टेलीकास्ट कहां होगा, पूरी डिटेल्स
बता दें कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और भारत को 227 रनों से हरा दिया. चेन्नई के मैदान पर भारत को 22 साल के बाद पहली बार हार मिली थी. आखिरी बार भारतीय टीम को 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में हार मिली थी. भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं