
‘मारो मुझे मारो वाले' पाकिस्तानी मशहूर यूटूबर मोमिन साकिब (Momin Saqib) का एशिया कप 2022 फाइनल के बाद बुरा हाल है. श्रीलंका ने रविवार को पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले (Asia Cup Final) में 23 रन से हरा छठी बार एशिया कप का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी टीम 171 रन के टारगेट (Sri Lanka vs Pakistan) का पीछा करते हुए आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई और 147 रन ही बना सकी. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मोहम्मद रिजवान की 49 गेंद में 55 रन की पारी पर पानी फेर दिया. प्रमोद मदुशन (4 विकेट) और वनिन्दु हसरंगा (3 विकेट) ने शानदार काम किया. जबकि चमिका करुणारत्ने ने दो विकेट चटकाए.
6th title ✅😉 https://t.co/5Mvot46Omm pic.twitter.com/uks6F2YTgw
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
कमेडिन और सोशल मीडिया स्टार मोमिन साकिब (Momin Saqib Instagram) ने इस महामुकाबले के दौरान और बाद में अपने इंस्टाग्राम पर कई सारे वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में मोमिन ने ‘रोते हुए' कहा कि श्रीलंका को इसकी ज्यादा जरूरत थी इसलिए हमने उन्हें ट्रॉफी दे दी.. उनके यहां हालात अच्छे नहीं हैं. बेशक उन्होंने ये सह मजाक में कहा है.
देखिए मोमिन साकिब का एशिया कप फाइनल के बाद रिएक्शन :
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170/6 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेली और वनिन्दु हसरंगा ने 36 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए थे.
भानुका राजपक्षा को उनकी नाबाद पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को एशिया कप 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया.
* VIDEO: "इस तरीके से लफुटस क्रिकेट खेलोगे..", अफगानी खिलाड़ियों पर अब Javed Miandad का फूटा गुस्सा
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं