
- मोहम्मद सिराज को आईसीसी के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
- सिराज को इस उल्लंघन के कारण मैच फीस का पंद्रह प्रतिशत जुर्माना भरना होगा.
- अनुच्छेद 2.5 के तहत खिलाड़ी को तब दोषी माना जाता है जब वह विरोधी बल्लेबाज को अपमानित करता है.
Mohammed Siraj Has Been Fined By The ICC: एंडरसन-तेंदुलकर 2025 सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया गया है. जिसकी वजह से उन्हें मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा. एक खिलाड़ी अनुच्छेद 2.5 का दोषी तब पाया जाता है, जब वह विपक्षी टीम के बल्लेबाज के आउट होने के बाद अपमानजनक भाषा या अपने हावभाव से भड़काने की कोशिश करता है.
बेन डकेट के आउट होने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में मनाया था जश्न
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था. यही वजह है कि आईसीसी ने उनकी इस हरकत को ध्यान में देखते हुए उनपर जुर्माना लगाया है.
इस दौरान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि डकेट को आउट करने के बाद सिराज उनके काफी नजदीक पहुंच जाते हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के कंधे भी आपस में टकराते हुए पाए गए.
आईसीसी का बयान
आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के बाद मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.'
बयान में कहा गया है, 'सिराज ने विकेट लेने के बाद फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के करीब जाकर जश्न मनाया और जब डकेट पवेलियन लौटने लगे तो उनके शरीर को स्पर्श भी किया.'
जुर्माने के अलावा सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है. यह उनका 24 महीने की अवधि में दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है.
जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में चार या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. (भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- नासिर हुसैन-संगकारा के सामने वाशिंगटन सुंदर ने की भविष्यवाणी, लॉर्ड्स में कब मिलेगी जीत? समय भी बता दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं