विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2022

IND vs BAN: बांग्लादेश पर कहर बनकर बरसने वाले मोहम्मद सिराज ने लाल गेंद से सफलता पर ये कहा

IND vs BAN Test: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गुरुवार को कहा कि एक तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करने के लिए ‘स्टंप-टू-स्टंप’ गेंदबाजी करनी चाहिए.

IND vs BAN: बांग्लादेश पर कहर बनकर बरसने वाले मोहम्मद सिराज ने लाल गेंद से सफलता पर ये कहा
Mohammed Siraj

India vs Bangladesh Test: भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में शुरुआती टेस्ट में उन्हें लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की रणनीति का फायदा मिला. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) (33 रन देकर चार विकेट) और सिराज (14 रन देकर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजी इकाई ने बांग्लादेश का स्कोर दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 133 रन कर दिया. भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में 404 रन बनाए.

सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने को दिया.

उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “लाल गेंद मेरी पसंदीदा है. मैं लाल गेंद से ज्यादा निरंतर गेंदबाजी करता हूं क्योंकि इसमें लाइन एवं लेंथ अहम होती है. श्रेय सभी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए.”

Ranji Trophy: इशान किशन का लगातार दूसरा शतक, बल्ले के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से ढाया कहर

Rahul Dravid ने की Virat Kohli की जमकर तारीफ, बताई उनकी सबसे बड़ी खूबी जिसकी दुनिया देती है दाद 

सिराज ने कहा, “मेरी रणनीति लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी क्योंकि यह इस तरह का विकेट है कि अगर आप ज्यादा कोशिश करोगे तो आपके पास रन लुटाने के काफी मौके हैं. मेरी योजना एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी जिससे मुझे सफलता मिली.”

सिराज ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करने के लिए ‘स्टंप-टू-स्टंप' गेंदबाजी करनी चाहिए.

इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा, “मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप स्टंप लाइन में गेंदबाजी करोगे, उतना बेहतर होगा क्योंकि तब आपके पास पगबाधा करने का मौका होता है.”

VIDEO: शुभमन गिल के लपका हैरतअंगेज कैच तो खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, गले से लगाया

VIDEO: बांग्लादेश की गलती से हुआ भारत का फायदा, जानिए टीम इंडिया क्यों मिले एक्स्ट्रा 5 रन

FIFA WC 2022: सेमीफइनल मुकाबले में Morocco को हराने के बाद France के फैंस का जबरदस्त जश्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com