India Champions Trophy 2025 Squad: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने में अब कुछ घंटे शेष रह गए हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला है. आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद उम्मीद जताई जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर से ब्लू टीम की कमान सौंपी जा सकती है. उनके अलावा भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं. जिनकी उपलब्धता पर अब भी संशय बरकरार है. जिसके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
शमी की उपलब्धता पर सवाल
मोहम्मद शमी की वर्ल्ड कप 2023 में की गई उम्दा गेंदबाजी को कौन भूल सकता है. मगर उसी टूर्नामेंट के बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा या नहीं.
क्या पंड्या करेंगे गेंदबाजी?
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का भी चोटों से एक पुराना नाता रहा है. यही वजह है कि वह टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं और लंबे फॉर्मेट में कम ही गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. खिलाड़ियों के चुनाव के दौरान चयनकर्ताओं के बीच जरुर इस मसले पर बात होगी.
पहली पसंद का विकेटकीपर कौन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मौजूदा समय में चार विकेटकीपर खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है. जिसमें केएल राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है. इन चारों खिलाड़ियों में से ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किसे 15 सदस्यीय टीम में मौका मिलता है और किनके हाथ निराशा लगती है.
बुमराह का फिटनेस अपडेट
मेडिकल एक्सपर्ट्स की तरफ से मिले सलाह के बाद BCCI ने स्वीकार किया है कि बुमराह को कम से कम 5 हफ्तों तक आराम की जरूरत है. जिसके बाद उनका फिर से जांच किया जाएगा. उसके बाद ही उनकी उपस्थिति पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा.
खबरों की माने तो बुमराह यहां फिट हो जाते हैं तो उनका इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में चयन किया जा सकता है, जो 12 फरवरी को खेला जाना है. फिलहाल, जो अपडेट है वो ये है कि बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया जाना तय है. मगर वो टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे या नहीं. ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है.
क्या मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का होगा चयन?
घरेलू क्रिकेट में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की उम्दा गेंदबाजी जारी है. जिसके बाद कई लोगों ने उनके नाम पर विचार किए जाने की अपील की है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता उन्हें घरेलू क्रिकेट में उम्दा गेंदबाजी का इनाम देते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बुमराह की वापसी तय, सैमसन होंगे बाहर, करुण नायर पर आया बड़ा फैसला- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं