विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

कमिटमेंट की नई मिसाल बने मोहम्मद शमी, बेटी को आईसीयू में छोड़ भारत को जिताया...

कमिटमेंट की नई मिसाल बने मोहम्मद शमी, बेटी को आईसीयू में छोड़ भारत को जिताया...
मोहम्मद शमी ने कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में 3 अहम विकेट लिए (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कोलकाता में खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल कर लिया, लेकिन इसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का अहम रोल रहा. खासतौर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का, जिन्होंने दोनों पारियों में 3-3 विकेट चटकाकर टीम की जीत पक्की कर दी. हालांकि पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने भी 6 विकेट लिए थे, लेकिन शमी का प्रदर्शन एक और वजह से खास बन गया. उन्होंने इस मैच में कमिटमेंट की अनूठी मिसाल पेश की और बेटी के गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहे.

हुआ यह कि मैच के दौरान ही उनकी बेटी गंभीर रूप से बीमार हो गई और उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. इसके बावजूद शमी मैच से पीछे नहीं हटे और पूरे मैच के दौरान उन्हें देखकर कहीं से भी नहीं लगा कि वह किसी परेशानी से गुजर रहे हैं. उनके जज्बे को देखकर कप्तान विराट कोहली भी हतप्रभ रह गए और उनकी सराहना की.

कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद शमी की 14 माह की बेटी आयरा को तेज बुखार आ गया और उन्हें सांस लेने में भी परेशानी होने लगी. इस पर आयरा को कोलकाता के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उनको तीसरे दिन यानी 2 अक्टूबर को आईसीयू में रखने का फैसला किया. दिन का खेल खत्म होने के बाद शमी हर दिन शाम को हॉस्पिटल पहुंच जाते थे और सुबह वापस मैच के लिए ईडन में दिखाई देते थे.

संयोग से कोलकाता टेस्ट चौथे दिन ही खत्म हो गया और शमी एक दिन पहले ही फ्री हो गए. हालांकि उसी दिन उनकी बेटी भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई.

शमी ने पिछले महीने पहले अपनी बेटी और पत्नी की एक तस्वीर भी ट्वीट की थी- जैसे ही यह बात क्रिकेट फैन्स के पता चली तो वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और शमी के इस कमिटमेंट की सबने जमकर सराहना की.

एक फैन ने लिखा, 'भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट, कोलकाता : मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी के आईसीयू में होने के बावजूद भारत की जीत में अहम योगदान दिया. वह रीयल लाइफ के हीरो हैं...'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद शमी, कोलकाता टेस्ट, भारत बनाम न्यूजीलैंड, टीम इंडिया, आईसीसी रैंकिंग, Mohammed Shami, Kolkata Test, India Vs New Zealand, Team India, ICC Rankings, Test Rankings, Mohammad Shami
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com