
Mohammed Shami Included In Bengal Ranji Team: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के आगाज में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. मोहम्मद शमी के चाहने वालों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. 34 वर्षीय शमी बंगाल क्रिकेट टीम की तरफ से बुधवार (13 नवंबर 2024) को रणजी ट्रॉफी के तहत मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. इस खबर की पुष्टि खुद बंगाल क्रिकेट संघ ने की है.
359 दिन बाद मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं शमी
आपको बता दें मोहम्मद शमी करीब 359 दिन बाद मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले पिछली बार वह वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मैदान में उतरे थे. उसके बाद से वह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और बंगाल की तरफ से जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं.
🚨🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 12, 2024
Mohammed Shami all set to return to competitive cricket. The pacer will feature in Bengal's next #RanjiTrophy fixture against Madhya Pradesh. pic.twitter.com/a0SktUrDwN
इंदौर में दिखेगी शमी की घातक गेंदबाजी
मोहम्मद शमी बुधवार को मध्यक्रम प्रदेश के खिलाफ इंदौर में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. 'बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन' ने प्रेस रिलीज करते हुए बताया है, ''भारतीय टीम और बंगाल के लिए यह बेहद अच्छी खबर है कि शमी वापसी कर रहे हैं. बुधवार को वह इंदौर में मेजबान टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. पिछले साल नवंबर माह में भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले शमी एमपी के खिलाफ टीम की तेज गेंदबाजी का बागडौर संभालने के लिए तैयार हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं