विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर आई नन्ही परी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर आई नन्ही परी
मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ (फाइल फोटो)
कोलकाता: चोट से उबर रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए ईद का जश्न दोगुना हो गया, जब वह बेटी के जन्म के साथ पहली बार पिता बने।

शमी के जीवन में यह बड़ा लम्हा शुक्रवार दोपहर आया, जब उनकी पत्नी हसीन जहान ने निजी अस्पताल में दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर बेटी को जन्म दिया।

शमी ने कहा, ‘‘बच्ची ठीक और स्वस्थ है। दोनों स्वस्थ हैं। लगभग तीन महीने से क्रिकेट से दूर शमी के बायें घुटने की सर्जरी हुई है और वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

उन्होंने कहा, रिकवरी काफी अच्छी हो रही है और मैं एक बार फिर कुछ दिन के लिए रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लूंगा। माना जा रहा है कि शमी अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शृंखला में नहीं खेल पाएंगे और सितंबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू शृंखला के साथ वापसी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद शमी, क्रिकेट, मोहम्मद शमी पिता बने, Mohammed Shami, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com