
Virat Kohli and Ishant Sharma are special friends of Mohammed Shami: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत की है. इस दौरान जब उनसे टीम इंडिया में उनके खास दोस्तों के बारे में चर्चा किया गया तो उन्होंने उसका भी बहुत खूबसूरती के साथ जवाब दिया. शमी ने शुभांकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''विराट कोहली और इशांत शर्मा मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. जब मैं चोटिल था तो वे लगातार मुझे फोन करते रहते थे.''
2019 वर्ल्ड कप पर शमी ने तोड़ी चुप्पी
टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने टीम के लिए 4 मुकाबलों में शिरकत की थी. इस बीच 14 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. इसके बावजूद उन्हें सेमी फाइनल मुकाबले के लिए 'प्लेइंग 11' में नहीं चुना गया था. इसपर करीब 5 साल बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ने चुप्पी तोड़ी है.
Mohammad Shami said, "Virat Kohli and Ishant Sharma are my best friends. They constantly kept calling me when I was injured". (Shubhankar Mishra YT). pic.twitter.com/yCawnuFyE7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2024
शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''2019 वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी मुझे सेमी फाइनल से क्यों ड्राप कर दिया गया. मैं खुद आजतक नहीं समझ पाया हूं. सेमी फाइनल मुकाबले में हम हार भी गए. मुझे आज भी समझ में नहीं आता है कि मुझे ड्रॉप क्यों किया गया था.''
शमी के इस बयान से फैंस के बीच खलबली मच गई है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि कोहली और शास्त्री की वजह से शमी को 2019 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद सेमी फाइनल से बाहर का रास्ता दिखाया था.
यह भी पढ़ें- सीएसके के स्टार का बर्मिंघम में आया तूफान, छक्के-चौकों से बस कूट दिए 82 रन, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं