विज्ञापन

VIDEO: मोहम्मद रिजवान के फैसले की हो रही है जग हंसाई! ऐसे कप्तानी कौन करता है भाई?

Mohammad Rizwan Adam Zampa DRS Video: मोहम्मद रिजवान के एक फैसले पर हर कोई आश्चर्यचकित है. दरअसल, मैच के दौरान रिजवान को लगा जम्पा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद उनकी हाथों में गई है. इस दौरान रिव्यू लेने से पहले वह जम्पा से पूंछते नजर आए कि क्या उन्हें रिव्यू लेना चाहिए. उनके इसी हरकत पर हर कोई हंस रहा है.

VIDEO: मोहम्मद रिजवान के फैसले की हो रही है जग हंसाई! ऐसे कप्तानी कौन करता है भाई?
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Adam Zampa DRS Video: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (8 नवंबर 2024) एडिलेड ओवल में खेला जा है. जहां मोहम्मद रिजवान की एक गलती की वह वजह से पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर काफी जग हंसाई हो रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रिजवान ने ऐसा कर दिया जिसकी वजह से लोग उनका मजाक बना रहे हैं, तो इसके पीछे की वजह उनकी कप्तानी है. 

ग्रीन टीम के लिए पारी का 34वां ओवर नसीम शाह डाल रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज एडम जम्पा के बॉडी को निशाना बनाते हुए डाला. यहां जम्पा ने बल्ला तो चलाया, लेकिन गेंद से दूर रहे. जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अंपायर से आउट की अपील की. अंपायर ने आउट नहीं दिया तो रिजवान, जम्पा से ही पूछने लगे, ''क्या उन्हें रिव्यू लेना चाहिए?''

अब आप ही बताईए कोई बल्लेबाज बल्ले से गेंद लगा है या नहीं, यह क्यों विपक्षी कप्तान को बताएगा? कुछ ऐसा ही जम्पा ने भी किया. उन्होंने रिजवान के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''उन्हें लेना चाहिए.''  दोनों खिलाड़ियों की बातचीत स्टंप माइक में भी कैद हो गई. 

मजे की बात तो यह रही कि जब रिजवान ने रिव्यू लिया और वहां जम्पा को नॉट आउट पाया गया तब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को मुस्कुराते हुए देखा गया. जम्पा की हंसी देख साफ समझ आ रहा था कि वह रिजवान के फैसले का मजाक बना रहे थे. 

मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए जम्पा 

पाकिस्तान की तरफ से मिले मौके का हालांकि एडम जम्पा कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. टीम के लिए उन्होंने 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 21 गेंदों का सामना किया. इस बीच 85.71 की स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला. 

यह भी पढ़ें- चेपक ‘बहुत अच्छा', ग्रीन पार्क की स्थिति ‘असंतोषजनक', ICC के पिच रेटिंग में हुआ खुलासा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: