![जब सौरव गांगुली ने सिंगल लेने का किया इशारा, तो अगली गेंद पर मोहम्मद कैफ ने किया कुछ ऐसा, देखें Video जब सौरव गांगुली ने सिंगल लेने का किया इशारा, तो अगली गेंद पर मोहम्मद कैफ ने किया कुछ ऐसा, देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2020-05/rb23lv5o_kaif_625x300_11_May_20.jpg?downsize=773:435)
साल 2002 में लॉर्डस के मैदान पर खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल (Natwest Series final) मैच में मिली ऐतिहासिक जीत को आज भी क्रिकेट फैन्स नहीं भूले थे. उस मैच में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ऐसी पारी खेली जिसने भारत को फाइनल मैच जीताया था. फाइनल में कैफ ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी और युवराज सिंह ने 69 रन बनाए थे. बता दें कि फाइनल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और भारत को 326 रनों का टारगेट मिला था. जब भारत की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी तो भारत के 5 विकेट 146 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कैफ और युवराज सिंह ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की थी. बता दें कि यह मैच कैफ के करियर का सबसे यादगार मैच था. इस मैच में युवराज पर कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पूरा भरोसा था. यही कारण था कि मैच के दौरान गांगुली लॉर्ड्स की बालकनी में बैठकर मैच को देख रहे थे.
"Hum bhi khelne aaye hain" - Kaif to Yuvi after this shot
— Right Arm Over (@RightArmOver_) May 11, 2020
pic.twitter.com/4YgiKBCSgz
यही नहीं बालकनी में बैठकर गांगुली (Sourav Ganguly) बल्लेबाजों को इशारा कर सलाह भी देते हुए नजर आए थे. इसी दौरान जब भारत को जीत के लिए 71 गेंद पर 91 रनों की दरकार थी तो कैफ को गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी से इशारा करके सिंगल लेने के लिए कहा, लेकिन कैफ ने अगली ही गेंद पर मिड विकेट की ओर शानदार छक्का जमा कर कप्तान को अपने इरादे जाहिर कर दिए। गांगुली भी कैफ के इस अंदाज को देखकर ताली बजाए बिना नहीं रह सके थे. सोशल मीडिया पर कैफ और गांगुली के बीच हुए इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि भारत यह मैच 2 विकेट से जीतने में सफल रहा था. जब भारतीय टीम ने फाइनल मैच जीतने का कमाल किया वैसे ही गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी से टी-शर्ट उतार कर लहराई थी. सौरव गांगुली के इस अंदाज को आजकर भारतीय क्रिकेट फैन्स नहीं भूले हैं.
आपको बता दें कि जब इंग्लैंड की टीम ने मुंबई वनडे में जीत हासिल की थी तो ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी टी शर्ट को हवा में लहराया था. गांगुली ने लॉर्ड्स के बालकनी में ऐसा कर फ्लिंटाफ को जवाब दिया था. बता दें कि कैफ ने अपने करियर में 13 टेस्ट खेले और 125 वनडे मैच खेलने का कमाल किया. वनडे में कैफ के नाम 2753 रन दर्ज हैं जिसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है. वहीं, टेस्ट में 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं