विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

भारतीय दिग्गज ने KKR मैनेजमेंट पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- स्टार खिलाड़ी को घर बैठने पर किया जाता था मजबूर

देश के पूर्व क्रिकेटर ने कुलदीप यादव के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स की मैनेजमेंट द्वारा किए गए खराब बर्ताव की आलोचना की है.

भारतीय दिग्गज ने KKR मैनेजमेंट पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- स्टार खिलाड़ी को घर बैठने पर किया जाता था मजबूर
डीसी स्पिनर कुलदीप यादव
मुंबई:

देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. जारी सीजन में देश के कई खिलाड़ियों ने अबतक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम देश के होनहार खिलाड़ियों में शुमार कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का भी है. कुलदीप ने इस साल अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 18 रन खर्च करते हुए तीन सफलता प्राप्त की थी. इस दौरान उन्होंने मुंबई के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें कप्तान रोहित शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह और किरोन पोलार्ड जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल रहा. 

कुलदीप यादव के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देख देश के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उन्हें लेकर अपना खास विचार साझा किया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स कीड़ा के साथ हुए खास बातचीत में कहा कि कोलकाता की टीम ने उन्हें घर बैठने लायक कर दिया था. इसके अलावा कुलदीप के खराब फॉर्म के पीछे भी कैफ ने केकेआर मैनेजमेंट को ही दोषी ठराया है. 

PAK vs AUS: पाकिस्तान ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ODI में छह विकेट से हराया

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'उन्होंने अपने आप को एक मैच विजेता खिलाड़ी के रूप में परिभाषित किया है, लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें थोड़ा मैनेज करना पड़ता है. वह भावुक हैं और खुद को निचा महसूस कर रहे थे. इसका कारण उनकी पिछली फ्रेंचाइजी ने उन्हें बिना मौके दिए टीम से बाहर बैठाया था. कार्तिक और मोर्गन की अगुवाई के दौरान जैसा उनके साथ बर्ताव हुआ उनके आत्म-विश्वास पर चोट आई है. मैनेजमेंट उन्हें घर पर बैठने के लिए मजबूर करती थी और टीम साझा करने का भी मौका नहीं मिलता था. जब किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव होता है तो वह चाहे कितना बड़ा खिलाड़ी हो खुद पर दबाव महसूस करता है.'

बता दें कुलदीप यादव बीते साल तक केकेआर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किए जानें के बाद इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है. यादव दिल्ली के लिए अपने पहले ही मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने में कामयाब रहे. 

धोनी की सलाह पर जडेजा ने शिवम दुबे को थमाई गेंद, यही ओवर बना CSK की हार का कारण

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 46 मैच खेलते हुए 44 पारियों में 29.2 की एवरेज से 43 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन खर्च कर चार विकेट है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: