
Mohammad Haris Strange shot: लंका प्रीमियर लीग 2024 का प्ले-ऑफ मुकाबला 20 जुलाई को जाफना किंग्स और कैंडी के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. यहां यहां जाफना की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 रन से रोमांचक जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही उसने फाइनल का टिकट भी प्राप्त कर लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जुलाई यानी आज गाले टाइटंस और जाफना किंग्स के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
प्ले-ऑफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के युवा बैटर मोहम्मद हारिस कैंडी की टीम का हिस्सा थे. जाफना के खिलाफ जरुर उनकी टीम रोमांचक मुकाबले में महज 1 रन से शिकस्त खा बैठी, लेकिन मैच के दौरान उन्होंने एक अजोबोगरीब छक्का लगाया. जिसकी अब खूब सराहना हो रही है.
This is not allowed in cricket, Mohammad Haris. You just cannot play this shot for SIX 🤯🤯🤯
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 20, 2024
So cold from Haris this 🥶#LPL2024 #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/uq6IVTc7di
दरअसल यह छक्का 6वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला. हारिस विकेट पर खड़े थे. जैसे ही गेंदबाज ने उनके लेग स्टंप को निशाना बनाते हुए यॉर्कर डालने का प्रयास किया. उन्होंने अपने बल्ले का मुंह पीछे की तरफ खोलते हुए एक खूबसूरत रिवर्स शॉट खेला. इस दौरान बल्ले का संपर्क इतना अच्छा रहा कि गेंद देखते ही देखते सीमा रेखा के बाहर चली गई.
लोग हारिस के इस बेहतरीन शॉट की जमकर सराहना कर रहे हैं. @ahmed_ikhlaq16 नाम के फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ''अविश्वसनीय शॉट.'' वहीं @its_mee_fahad नाम के यूजर्स ने हारिस के इस शॉट को जोस बटलर के शॉट्स से भी बेहतर बताया है.
बात करें मैच के बारे में तो जाफना किंग्स की टीम इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंडी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. जिसकी वजह से उसका फाइनल में पहुंचने का सपना महज 1 रन से टूट गया.
यह भी पढ़ें- ''ये उसकी मर्जी है'', क्या हसन अली के गीदड़ भभकी से डर जाएगी टीम इंडिया? इंटरव्यू में की अनर्गल बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं