विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

पाकिस्तान के ‘प्रोफेसर’ ने T-20 में किया डबल धमाका, ऐसा कर बनाया यह खास रिकॉर्ड

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में पाकिस्तान क्रिकेट के ‘प्रोफेसर’ मोहम्मद हफिज (Mohammad Hafeez) लाहौर कलंदर्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं

पाकिस्तान के ‘प्रोफेसर’ ने T-20 में किया डबल धमाका, ऐसा कर बनाया यह खास रिकॉर्ड
मोहम्मद हफिज ने पूरे किए 200 टी-20 विकेट

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में पाकिस्तान क्रिकेट के ‘प्रोफेसर' मोहम्मद हफिज (Mohammad Hafeez) लाहौर कलंदर्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पीएसएल के क्वालिफायर मैच में मुल्तान सुल्तान के खिलाफ हफिज ने जैसे ही शान मसूद को आउट किया वैसे ही उन्होंने अपने टी-20 करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए. पाकिस्तान की ओर से टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट और 7000 रन बनाने वाले हफिज पहले क्रिकेटर हैं तोवहीं दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट और 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पोलार्ड, रवि बोपारा, शेन वॉट्सन और अब मोहम्मद हफीज का नाम जुड़ गया है. 

BAN vs AFG: वनडे में बांग्लादेश का ऐतिहासिक रन चेस, अफिफ हुसैन- मेहदी हसन ने मिलकर किया 'अजूबा'

मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 163 रन बनाए जिसमें रिजवान ने 51 गेंद पर 53 रन की पारी खेली तो वहीं रिले रोसौव ने  42 गेंद पर 65 रन बनाकर धमाका कर दिया. वहीं, स्पिनर हफिज ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे.

टी20 क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट लेने वाले क्रिकेटर

कीरोन पोलार्ड
रवि बोपारा
शेन वॉटसन
मोहम्मद हफीज

वेंकटेश अय्यर के चमकने से 'बड़े खिलाड़ी' की वापसी पर लग सकता है ग्रहण, World Cup से हो सकते हैं बाहर

पाकिस्तानी क्रिकेट में कहा जाता है प्रोफेसर
बता दें कि हफिज को पाकिस्तानी क्रिकेट में प्रोफेसर के निकनेम के साथ भी जाना जाता है, दरअसल हफिज विश्लेषणात्मक रवैए और बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं, यही कारण है कि उन्हें 'प्रोफेसर' भी कहा जाता है. हाल ही में जेम्स फॉकनर ने पीएसएल सैलरी न देने को लेकर पाकिस्तान बोर्ड पर आरोप लगाया था. जिसपर भी हफिज ने रिएक्ट किया और इसे बिल्कुल गलत बताया है. हफीज ने कहा है कि उन्हें फॉकनर से ऐसी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी और इसी वजह से काफी दुख हो रहा है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
हफीज ने पाकिस्तान की तरफ से 392 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 12,789 रन बनाये और 253 विकेट लिये. हफीज ने कहा कि उन्होंने लगभग दो दशक तक चले अपने करियर के दौरान उम्मीद से अधिक हासिल किया,  इस 41 वर्षीय खिलाड़ी ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हफीज ने अपने देश की तरफ से 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले,  उन्होंने तीन वनडे विश्व कप और छह टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व भी किया था. उन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच के जरिये इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया. उनका आखिरी मैच नवंबर में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल था जिसमें पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. (भाषा के साथ)

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: