
मोहम्मद हफीज का एक्शन संदिग्ध करार दिया गया था (फाइल फोटो)
कराची:
पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के गेंदबाजी आकलन परीक्षण से गुजरने के लिए तैयार हैं.
हफीज ने आज यहां कहा, ‘‘मैंने आईसीसी गेंदबाजी आकलन परीक्षण में विलंब किया, क्योंकि घुटने की समस्या के कारण मैं शत प्रतिशत फिट नहीं था. लेकिन अब मैं पूर तरह उबर गया हूं. मैंने पीसीबी से कह दिया है कि वे आईसीसी से तारीख ले सकते हैं.’’
हफीज पाकिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं. यह 35 साल का ऑलराउंडर पाकिस्तान की ओर से 50 टेस्ट, 177 वनडे और 77 टी20 मैच खेल चुका है और ऑफ स्पिन गेंदबाजी से रोके जाने से पहले वह टीम के अहम सदस्य थे.
हफीज को 2014 से गेंदबाजी एक्शन को लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जुलाई 2015 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि नवंबर 2014 के बाद उनका एक्शन दूसरी बार अवैध पाया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हफीज ने आज यहां कहा, ‘‘मैंने आईसीसी गेंदबाजी आकलन परीक्षण में विलंब किया, क्योंकि घुटने की समस्या के कारण मैं शत प्रतिशत फिट नहीं था. लेकिन अब मैं पूर तरह उबर गया हूं. मैंने पीसीबी से कह दिया है कि वे आईसीसी से तारीख ले सकते हैं.’’
हफीज पाकिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं. यह 35 साल का ऑलराउंडर पाकिस्तान की ओर से 50 टेस्ट, 177 वनडे और 77 टी20 मैच खेल चुका है और ऑफ स्पिन गेंदबाजी से रोके जाने से पहले वह टीम के अहम सदस्य थे.
हफीज को 2014 से गेंदबाजी एक्शन को लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जुलाई 2015 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि नवंबर 2014 के बाद उनका एक्शन दूसरी बार अवैध पाया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोहम्मद हफीज, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी, गेंदबाजी एक्शन, आईसीसी, Mohammad Hafeez, Pakistan Cricket Board, PCB, Bowling Action, ICC