मोहम्मद हफ़ीज़ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के ऑफ़ स्पिनर मोहम्मद हफ़ीज़ पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। 34 साल के पाकिस्तानी ऑफ़ स्पिनर हफ़ीज़ को गेंद फ़ेंकते वक्त अपने हाथ को 15 डिग्री से ज़्यादा मोड़ने का दोषी पाया गया है। पिछले साल अबु धाबी में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में उन्हें अपनी बांह को 31 डिग्री तक मोड़ने का दोषी पाया गया।
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ़ स्पिनर सरनदीप सिंह कहते हैं कि मो. हफ़ीज़ एक ओवर में कई गेंदों पर नियमों को तोड़ते हुए नज़र आते हैं। वो कहते हैं, 'अगर कोई खिलाड़ी 15 से 31 डिग्री तक कोहनी मोड़े तो उसे कैसे माफ़ किया जा सकता है?' उनका कहना है कि अगर आईसीसी सज़ा ना दे तो जो गेंदबाज़ ईमानदारी से गेंदबाज़ी करते हैं उनके ख़िलाफ़ अन्याय हो जाएगा।
34 साल के मो. हफ़ीज़ की गेंदबाज़ी के एक्शन को नवंबर 2014 में दूसरी बार ग़ैरकानूनी पाया गया। नवंबर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच के दौरान हफ़ीज़ को गेंदबाज़ी के दौरान 31 डिग्री तक कोहनी मोड़ने का दोषी पाया गया। इसलिए आईसीसी ने उनपर 12 महीने का प्रतिबंध लगया है। मो. हफ़ीज़ ने 44 टेस्ट मैचों में 52 और 163 वनडे में 129 विकेट झटके हैं। अब हफ़ीज़ अपने बॉलिंग एक्शन की जांच के लिए एक साल के बाद अपील कर सकते हैं तब तक पाकिस्तान को बगैर हफ़ीज़ के काम चलाना होगा।
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ़ स्पिनर सरनदीप सिंह कहते हैं कि मो. हफ़ीज़ एक ओवर में कई गेंदों पर नियमों को तोड़ते हुए नज़र आते हैं। वो कहते हैं, 'अगर कोई खिलाड़ी 15 से 31 डिग्री तक कोहनी मोड़े तो उसे कैसे माफ़ किया जा सकता है?' उनका कहना है कि अगर आईसीसी सज़ा ना दे तो जो गेंदबाज़ ईमानदारी से गेंदबाज़ी करते हैं उनके ख़िलाफ़ अन्याय हो जाएगा।
34 साल के मो. हफ़ीज़ की गेंदबाज़ी के एक्शन को नवंबर 2014 में दूसरी बार ग़ैरकानूनी पाया गया। नवंबर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच के दौरान हफ़ीज़ को गेंदबाज़ी के दौरान 31 डिग्री तक कोहनी मोड़ने का दोषी पाया गया। इसलिए आईसीसी ने उनपर 12 महीने का प्रतिबंध लगया है। मो. हफ़ीज़ ने 44 टेस्ट मैचों में 52 और 163 वनडे में 129 विकेट झटके हैं। अब हफ़ीज़ अपने बॉलिंग एक्शन की जांच के लिए एक साल के बाद अपील कर सकते हैं तब तक पाकिस्तान को बगैर हफ़ीज़ के काम चलाना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं