विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2017

युवराज और रैना के समर्थन में आया यह पूर्व भारतीय कप्तान, बोले- दोनों खिलाड़ियों को मिले यो-यो टेस्ट में छूट

भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना को पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का समर्थन मिला है.

युवराज और रैना के समर्थन में आया यह पूर्व भारतीय कप्तान, बोले- दोनों खिलाड़ियों को मिले यो-यो टेस्ट में छूट
युवराज सिंह और सुरेश रैना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना को पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का समर्थन मिला है. उन्होंने युवराज सिंह और सुरेश रैना को टीम में वापस लिए जाने की वकालत की है. अजहरुद्दीन ने कहा कि फिटनेस के लेवल पर इन दोनों खिलाड़ियों को थोड़ी छूट मिलनी चाहिए. भारतीय टीम में शामिल होने के लिए यो-यो टेस्ट को पास करना जरूरी कर दिया गया है और इसी टेस्ट में युवराज और रैना लगातार फेल हो रहे हैं, जिसके कारण उन्हों टीम में जगह नहीं मिल रही है. यो-यो टेस्ट में एक ओर जहां कप्तान विराट कोहली, धोनी और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी 20 और 21 का स्कोर आसानी से पा रहे हैं, तो दूसरी ओर युवराज और रैना यह स्कोर नहीं पा रहे हैं. भारतीय टीम ने यो-यो टेस्ट में 19 के स्कोर का मानक तय किया है. अगर कोई खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में 19 के स्कोर से कम अंक पाता है तो उसकी टीम में जगह नहीं बनती है.

यह भी पढ़ें:  महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में उतरा यह भारतीय क्रिकेटर, आलोचकों के लिए कह दी बड़ी बात

दुबई में एक इवेंट में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यो-यो टेस्ट पर कहा, मुझे नहीं पता यह टेस्ट क्या है.लेकिन टीम में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों का फिट होना बेहद जरूरी है, इसलिए सभी को फिट होना चाहिए.’ अजहर ने युवराज और रैना को लेकर कहा कि जो खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनको इस टेस्ट में थोड़ी छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि युवराज और रैना टीम के लिए काफी उपयोगी हैं, यह दोनों बल्लेबाज अकेले दम पर टीम को जीत दिला पाने में सक्षम हैं. अजहर ने बताया कि कुछ दिनों पहले वो रैना से मिले थे, वो काफी फिट नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने आज के ही दिन किया था ऐसा कमाल, जो टी20 में अब तक कोई नहीं कर पाया

युवराज और रैना टीम में वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी एक्सरसाइज की फोटोज पोस्ट करते रहते हैं. युवराज ने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज में खेला था. इस दौरे के बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. अभी तक हुए रणजी मुकाबलों में भी दोनों खिलाड़ी प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुए हैं. अब देखना है कि युवराज और रैना टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं.

VIDEO: यो यो टेस्ट में फेल हुए युवराज सिंह और सुरेश रैना
हाल ही में सुनील गावस्कर ने भी युवराज और रैना को टी-20 टीम में शामिल करने के लिए समर्थन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com