विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2017

चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद आमिर हड्डी में चोट की समस्या के कारण श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर. (फाइल फोटो)
अबुधाबी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद आमिर हड्डी में चोट की समस्या के कारण श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि इस चोट के कारण आमिर अगले दो या तीन सप्ताह तक क्रिकेट मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.

यह भी पढ़ें : INDvsPAK CT Final: मोहम्मद आमिर ने चेताया था लेकिन नहीं माने कोहली नतीजा...

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आमिर को हड्डी में दर्द की शिकायत हुई थी. इसके कारण उन्हें मैच छोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा. दूसरे दिन भी उन्हें दर्द की शिकायत हुई और इसके बाद उन्हें एक बार फिर मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

VIDEO: अब मैदान पर की बदसलूकी तो होना पड़ेगा बाहर
इसके बाद आमिर के दाएं पैर का एमआरआई हुआ और इसमें उनकी चोट की बात सामने आई. पीसीबी ने अपने बयान में कहा, 'टीम के तेज गेंदबाज आमिर को दो से तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है. इस कारण वह वर्तमान में जारी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com