विज्ञापन

'जब भारत की मिसाइल ने पाकिस्तान पर किया हमला तो मेरे माता-पिता..', मोईन अली के खुलासे से चौंका क्रिकेट वर्ल्ड

Moeen Ali reveals his parents were in PoK: इस आईपीएल में मोईन अली कोई खास कमाल नहीं कर पाए, मोईन ने इस सीजन 6 मैच खेले और केवल 6 विकेट लेने में सफल रहे, उनके नाम केवल 5 रन ही दर्ज हुए. 

'जब भारत की मिसाइल ने पाकिस्तान पर किया हमला तो मेरे माता-पिता..', मोईन अली के खुलासे से चौंका क्रिकेट वर्ल्ड
Moeen Ali reveals his parents were in PoK

Kolkata Knight Riders' star all-rounder Moeen Ali : केकेआर के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने खुलासा किया है कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर अभियान चला रही था. उस समय  पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में उनके माता-पिता भी मौजूद थे.भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के समय को लेकर मोईन अली ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर बात की और  कहा, "मेरे माता-पिता उस समय कश्मीर में थे... पाकिस्तान में, जहां हमला हुआ था, वहां से सिर्फ़ एक घंटे की दूरी पर.. शायद थोड़ा और दूर. इसलिए यह मेरे लिए डरावना भरा था और वो भाग्यशाली थे कि वो वहां से निकलने में सफल रहे और वहां से वो एक मात्र फ्लाइट लेकर वापस आ गए. (Moeen Ali reveals his parents were in PoK)

इस दौरान मोईन ने  भारत में अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, "यह डरावना भरा था, जाहिर है कि कश्मीर में हमले हुए थे, ऐसा लगा कि हम युद्ध के बीच में फंस गए हैं, अचानक आप देश से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं और बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका परिवार ठीक है. लोग आपके बारे में चिंतित हैं और बस यह जानना चाहते हैं कि वे सहज तो हैं न"

बता दें कि पाकिस्तानी मूल के मोईन अली ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के बाद के अनुभव को याद किया और कहा कि यह बेहद ही डराने वाला था. दरअसल, जब भारत और पाकिस्तान के बीत तनाव बढ़ा तो 8 मई को धर्मशाला में इस मैच को ब्लैकआउट के कारण अचानक रोक दिया गया था. जिसके बाद आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था. लेकिन अब आईपीएल फिर से खेला जा रहा है और इसका फाइनल 3 जून को होगा. 

आईपीएल 2025 में कोई खास कमाल नहीं कर पाए मोईन अली

बता दें कि इस आईपीएल में मोईन अली कोई खास कमाल नहीं कर पाए, मोईन ने इस सीजन 6 मैच खेले और केवल 6 विकेट लेने में सफल रहे, उनके नाम केवल 5 रन ही दर्ज हुए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com