मुंबई:
ओप्पो मोबाइल इंडिया कंपनी अब भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह घोषणा की. बीसीसीआई ने कहा, "यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ओप्पो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी." बोर्ड ने बताया कि ओप्पो की बीसीसीआई के साथ यह नई साझेदारी इस साल अप्रैल से शुरू होगी और अगले पांच साल तय कायम रहेगी.
प्रायोजक के तौर पर स्टार इंडिया का बीसीसीआई के साथ समझौता मार्च के अंत में समाप्त हो रहा है. अप्रैल से यह जगह ओप्पो के हिस्से में आ जाएगी. बीसीसीआई के प्रायोजकों में स्टार इंडिया के अलावा सहारा कंपनी भी रह चुकी है. स्टार इंडिया से पहले सहारा भारतीय टीम की प्रायोजक थी.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ख़ुशी से घोषणा करता है कि ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पोंसर होगा. मोबाइल उत्पादक कंपनी ओप्पो का बोर्ड के साथ करार अप्रैल 2017 से शुरू होगा जो पांच वर्ष तक साथ चलेगा."
ओप्पो मोबाइल बतौर टीम स्पोंसर स्टार इंडिया की जगह लेगा, जिन्होंने खेल में अस्पष्टता के चलते और नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था. स्टार के साथ करार 2013 दिसंबर में शुरू हुआ था जो इस वर्ष मार्च में समाप्त हो रहा है.
प्रायोजक के तौर पर स्टार इंडिया का बीसीसीआई के साथ समझौता मार्च के अंत में समाप्त हो रहा है. अप्रैल से यह जगह ओप्पो के हिस्से में आ जाएगी. बीसीसीआई के प्रायोजकों में स्टार इंडिया के अलावा सहारा कंपनी भी रह चुकी है. स्टार इंडिया से पहले सहारा भारतीय टीम की प्रायोजक थी.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ख़ुशी से घोषणा करता है कि ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पोंसर होगा. मोबाइल उत्पादक कंपनी ओप्पो का बोर्ड के साथ करार अप्रैल 2017 से शुरू होगा जो पांच वर्ष तक साथ चलेगा."
BCCI announces @oppo as the new Team sponsor. The partnership with Indian Cricket will start from Apr 2017 for a period of five years #OPPO
— BCCI (@BCCI) March 7, 2017
ओप्पो मोबाइल बतौर टीम स्पोंसर स्टार इंडिया की जगह लेगा, जिन्होंने खेल में अस्पष्टता के चलते और नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था. स्टार के साथ करार 2013 दिसंबर में शुरू हुआ था जो इस वर्ष मार्च में समाप्त हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं